बुधवार, 13 जुलाई 2022

तमंचे के बल पर शादी के लिए साली का जीजा ने कर लिया अपहरण, मंदिर से पूजा कर लोट रही थी साली

दहशत फैलाने को लेकर किया फायरिंग, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की घटना

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत से बुधवार सुबह मंदिर में पूजा कर घर लौट रही एक युवती को उसके सगे जीजा ने फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो से अगवा कर लिया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकभारो पंचायत की एक युवती सुबह सबेरे पंचायत के ही एक मंदिर में पूजा कर लौट रही थी कि जैसे ही वह मंदिर से सड़क पर पहुंची एक स्कार्पियो के साथ तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने युवती को पकड़ स्कार्पियो में खींच बैठा लिया। 

इस दौरान युवती के हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण आगे बढ़कर घेरने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गया। बताया जाता है कि युवती के जीजा बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रहने वाले ने ही अपने अन्य सहयोगियों संग शादी की नियत से जबरन युवती को अगवा किया है। बताया जाता है कि अगवा कर युवती को शादी करने के लिए बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के एक मंदिर में ले गया। 

लेकिन इस दौरान युवती के परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर वो अपने अपने समर्थकों को मामले की जानकारी दे युवती को जीजा के चुंगल से अपने कब्जे में लेकर जीजा के मनसुबें को नाकाम कर दिया। पुरे मामले पर सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद से पुछे जाने पर बताया कि युवती का जीजा ही अगवा किया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो दिन पहले से युवती का जीजा कर रहा था रेकी:

पंचायत  के लोगो की माने तो आरोपी जीजा बीते 5 साल से साली से शादी करने को लेकर सास-ससुर पर दवाब दे रहा था। लेकिन ससुराल वाले ने साफ मना कर दिया एवं आरोपी दामाद को ससुराल आने पर भी बैन लगा दिया। पंचायत के लोगो की माने तो बीते दो दिन से आरोपी लड़का लड़की के बारे में जानकारी लिया, उसके बाद बुधवार को घटना को अंजाम दिया। हालांकि पंचायत के लोगो ने बताया की सुबह में स्कॉर्पियो पूरे पंचायत में इधर उधर घूमता था, लोगो को लगा कि बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग किया जा रहा है। अगर पंचायत के लोगो को थोड़ा भी भनक लगता तो फिर इस तरह की घटना ही नही घटती।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...