कब्रिस्तान की जमीन की जांच के लिए बनेगा कमिटी, जांच रिपोर्ट के बाद आगे की होगी करवाई
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजूचक के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास शव दफनाने को लेकर गुरुवार को दो समुदायों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को समाप्त करने और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को बलवाहाट थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने किया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, अंचलाधिकारी शुभम वर्मा, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन सहित प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीओ आलोक राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम और समझदारी दिखाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई समस्या या गलत सूचना मिले तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि अंचल प्रशासन के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो मामले की पूरी जांच करेगी और उसके निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन किस प्रकार का है, ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने भी लोगों से अपील की कि छोटे-छोटे विवादों को आपसी संवाद और समझदारी से हल किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहे। बैठक में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, जगधर यादव, नीरज कुमार, मुखिया रामविलास तांती, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें