कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व पूर्व सांसद रमा देवी होंगे शामिल
कोशी बिहार टुडे
नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान पर आगामी सात सितंबर को धूमधाम से बलभद्र महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर कलवार समाज तैयारी में जुट गई है। बीते दिनों कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। आयोजित कार्यक्रम को लेकर आयोजक कमेटी से ने बताया कि 7 सितंबर रविवार को हाई स्कूल मैदान पर कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद रमा देवी शामिल होंगे। कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा से कार्यक्रम का आगाज होगा। जिसके बाद बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें