मंगलवार, 2 मई 2023

10 किलोमीटर लंबी सड़क का सासंद ने किया शिलान्यास, 7 करोड़ की लागत, 5 पंचायत के लोगो को सीधा लाभ

इस सड़क के बन जाने से सिमरी के 5 तो कहरा के तीन पंचायत के लाखो लोगो को मिलेगा लाभ

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के हुसेनचक चोक से सीटानाबाद उतरी, दक्षिणी, मोहनपुर पंचायत होते बलवाहाट बाजार को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सासंद चौधरी महबूब अली केसर एवं विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने सोमवार को शिलायन्यास किया। 10 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस सड़क पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च होगा। योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एमआरएल -03 अमरुल्लाह से बनमा सीडी ब्लॉक सरपंच टोला है। इस सड़क में कुल 8 पुल-पुलिया है। सड़क के निर्माण हो जाने से बाद सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महखड़, रायपुरा, सीटानाबाद उतरी, सीटानाबाद दक्षिणी, मोहनपुर, कांठो एवं कहरा प्रखंड के भी लगभग तीन पंचायत के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा। सड़क एवं पुल के शियान्यास के बाद सासंद श्री केसर ने कहा कि इस सड़क के बन जाने के बाद लाखो आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। लोगो की पुरानी मांग इस सड़क के निर्माण को लेकर था। इनके अलावे सांसद ने कहा कि आज के समय में हर जगह सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। कोसी तटबंध के अंदर जहा लोग सिर्फ सपना देखते थे कि मेरे यहां भी सड़क बन जाए, आज वो सपना पूरा हो रहा है। हर जगह बड़ी बड़ी सड़के का निर्माण हो रहा है। विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा की सिमरी बख्तियारपुर की विकास के लिए वो अग्रसर रहते है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में कई बड़े बड़े सड़क एवं पुलों का निर्माण कार्य हुआ है। जहा नहींहुआ वहा भी हो रहा है। सलखुआ प्रखंड के डेंगराही घाट पर पुल निर्माण को लेकर काफी प्रयास करने बाद सफलता मिली। लोगो की पुरानी मांगे अब पूरी हो रही है। 
रविवार को सलखुआ में किया था करोड़ों योजना का उदघाटन:



रविवार को सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोसी दियारा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करोड़ो की लागत से बनकर तैयार पांच अलग - अलग स्थानों पर निर्मित पुल और दो सड़क का उद्घाटन खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर एवं स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा रविवार को किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचायत से की गई। जहां सहुरिया पथ में 4 करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सांसद और विधायक ने टी जीरो टू से सामहरकला तक 7 करोड़ 96 लाख 29 हजार 897 रुपये की लागत से 5.203 किलो मीटर निर्मित सड़क का उद्घाटन किया। सोमवार को सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में खुसिलाल भगत, मोहनपुर मुखिया संजीव कुमार जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, सफा उद्दीन, अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रसून सिंह, पूर्व मुखिया फिरोज आलम, चंदन यादव, रणवीर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, फूलों यादव, सहित कई साथ थे। 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...