शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिस कर्मी हुआ घायल, घटना नगर परिषद के सिमरी वार्ड नंबर 11 की

इससे पूर्व भी  2 अगस्त को चकभारो पंचायत के लगमा गांव में बदमाश ने पुलिस पर चलाई थी गोली

कोशी बिहार टुडे। सहरसा



बीते 21 अगस्त सोमवार की देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी वार्ड नंबर 11 में न्यायालय से प्राप्त वारंट के वारंटी को गिरफ्तार करने बख्तियारपुर थाना पुलिस उपर हमला कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस मामले में थाना के दरोगा प्रमोद कुमार के बयान पर 20 नामजद सहित 40 -50 अज्ञात महिला और पुरुष के विरुद्ध बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । दर्ज प्राथमिकी में दरोगा प्रमोद कुमार ने कहा कि दिनांक 21 अगस्त की शाम माननीय प्रधान न्यायाधीश महोदय द्वारा  परिवार न्यायालय, सहरसा के कार्यालय का मेमो नं0 420 दिनाक 14 अगस्त 23 के आलोक में मो अतादुल हक पिता मो0 सगीरुद्दीन उर्फ बौनू साकिन सिमरी  वार्ड न0-12 थाना सिगरी बख्तियारपुर जिला सहरसा के विरूद्ध निर्गत अजमानतीय वारंट के तामिला हेतु साथ के पुलिसकर्मियों के सहयोग से वारंटी के घर का घेराबंदी किया तो पुलिस दल को देखते ही एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया । जिसे साथ के पुलिसकर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया।  उसके बाद पूछने पर अपना नाम व पता मो अताबुल हक पिता मो सगीरूद्दीन उर्फ बौनू साकिन सिमरी वार्ड नं0-12 थाना- सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बताया । इसी दौरान 1. मो कैशर 2. मो हुसैन 3. मो तनवीर 4. मो वाहिद 5. मो ईशा उर्फ लंगरा 6 मो मुश्ताक उर्फ मूसो 7. मो असलम 8. मो मुन्ना 9 मो अनवर 10. मो डोमा 11. मो ईरशाद 12. मो वकील 13 मो प्रवेज  14. मो आफताब 15 मो कुद्दूस 16. मो मुर्शीद 17 मोबीना खातून 18. रानो खातून 19 जहानाज खातून सभी साकिन सिमरी वार्ड नंबर -11 थाना- बख्तियारपुर जिला- सहरसा सहित अन्य अज्ञात 40-50 महिला व पुरुष के साथ मिलकर अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडा लोहा का रड, ईंट-पत्थर से लैश होकर गाली-गलौज करते हुए अचानक पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा पुलिस दल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लाठी-डंडा, लोहा का रड तथा ईट-पत्थर से जानलेवा प्रहार करते हुए पकड़े गये वारंटी मो अताबुल हक पिता मो0 सगीरूद्दीन उर्फ बौनू को बलपूर्वक पुलिसकर्मियों से छीनकर भगा दिया, तथा पुलिसकर्मियों को घेरकर सरकारी आग्नेयास्त्र कारतूस छीनने का प्रयास करते हुए हमलोगों पर लाठी-डंडा, लोहा के रड व ईंट-पत्थर से जानलेवा प्रहार कर उसके साथ में मौजूद सअनि० चमन उरॉव, हवलदार नागेन्द्र सिंह, सिपाही विकाश कुमार उपाध्याय,अजीत पाल, चालक डब्लू कुमार गम्भीर रूप से जख्मी करते हुए पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये दूसरी घटना है। पहली घटना बीते 1 अगस्त को चकभारो पंचायत के लगमा गांव में एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने के दौरान बदमाश के द्वारा 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...