गुरुवार, 30 नवंबर 2023

14.55 करोड़ की लागत से भव्य बनेगा सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन:सासंद

अमृत भारत योजना में शामिल है सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन 

सासंद चौधरी महबूब अली कैसर एवं विधायक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा - मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम सासंद चौधरी महबूब अली कैसर एडीआरएम टू आलोक झा, एडीआरएम थ्री सुमित कुमार और स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कियाm  इस मौके पर सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत इसका चयन हुआ है और समस्तीपुर डिवीजन में जो पहली बार 17 स्टेशन का चयन किया गया उसमें से आपका यह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भी है। उन्होंने कहा है की मेरे लोकसभा क्षेत्र में चार स्टेशन का अमृत भारत योजना में चयन हुआ है, जिसमे पहले फेज के खगड़िया एवं महेशखुंट, जबकि दूसरा फेज में मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर है। 



सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन 14 करोड़ 55 लाख के लागत से सुंदर स्टेशन बनाया जायेगा। प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ेगी, चौडाई बढ़ेगी. दूसरा प्लेटफार्म है वह हाई लेवल प्लेटफार्म बनेगा, उसका भी चौड़ाई बढ़ेगा। अभी जो प्लेटफार्म है उसमें दिव्यांगजन लोगों के लिए रैंप की व्यवस्था नहीं है, उसमें रैंप का काम चल रहा है। अगले 2 - 3 महीने में वह कंप्लीट हो जाएगा। इसके अलावा 12 मीटर का एक सेंट्रल एफओबी भी बनेगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन बिल्डिंग पुराना था, जिसकी स्थिति खराब थी। स्टेशन पर एक अच्छा वेटिंग हॉल, एक सुविधाजनक शौचालय बनेगा। एडीआरएम ने कहा की सरकुलेटिंग एरिया को बड़ा बना पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। स्टेशन परिसर मे हाईमास्ट लैंप की व्यवस्था होंगी। इसके अलावा हम लोगों ने यहां पर एक भारतीय ध्वज तिरंगा लगाने का फैसला किया है। साथ ही वोटिंग हॉल के दीवारों पर लोकल स्थानीय हेरिटेज की तस्वीर लगेगी।  



वही विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का चयन किया गया है। हम धन्यवाद देना चाहेंगे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर साहब को, जिनके प्रयास से यह सम्भव हो पाया है। हमलोगो के प्रयास कई ट्रेनों के स्टॉपेज किया गया है। साथ ही ट्रेनों मे अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए.हमलोग लगातार वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव के लिए प्रयासरत है। इसके अलावे प्रधानमंत्री जी से लेकर विधानसभा मे मुद्दा उठाया गया। हम और सांसद लगातार प्रयास मे है कि इन ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर मे हो। बिहार सरकार भी कनेक्टविटी के क्षेत्र मे अच्छा काम कर रही है। इस मौके पर आईओ डब्लू स्नेह रंजन, इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, एएसआई महेश सिंह, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, रेलवे परामर्श दात्री समिति समस्तीपुर के सदस्य अबू ओसामा, खुसीलाल भगत, मो खुर्शीद, मो पप्पू, राहिल अंसारी, सहित अन्य मौजूद थे। 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...