समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में करेंगे पर्चा दाखिल
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.इन्हीं संभावित प्रत्याशियों में सलखुआ प्रखंड के उटेसरा निवासी युवा समाजसेवी विकास राज उर्फ सुनील यादव का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है.नामांकन से पूर्व गुरुवार को ब्लॉक चौक के पास एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, समर्थक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल हुए.बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विकास राज को चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विकास राज उर्फ सुनील यादव ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता वर्षों से बदलाव चाहती है.यह इलाका आज भी विकास से कोसों दूर है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी लोगों को परेशान कर रही है. जनता अब ऐसी व्यवस्था चाहती है जो सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं, हर वक्त उनके बीच रहे.यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक कर दूंगा.उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार, किसानों को उचित मूल्य और हर पंचायत में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को अपनी प्राथमिकता में रखेंगे.बैठक में मौजूद ग्रामीणों और समर्थकों ने भी विकास राज के समर्थन में नारे लगाए और आगामी चुनाव में उन्हें जिताने का संकल्प लिया.

