सोमवार, 29 जनवरी 2018

फरकिया में कोई नही रहेगा फरक, हो रहा है सबका विकास
सड़क, बिजली से बदलेगी कोसी दियारा की तश्वीर:कैसर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर बिहार में विकास की कई बड़ी बड़ी योजना चल रहा है। बिहार में बड़ी बड़ी सड़के का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बातें केंद्रीय हज कमिटी के अध्यक्ष सह सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय उटेशरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यासः के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा। सासंद ने कहा कि कोसी दियारा में तटबन्ध के अंदर बिजली पहुचना, दर्जनों केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सड़क बनना ये सिर्फ तटबन्ध के अंदर के लोगो का सपना हुआ करता था, जो केंद्र की मोदी एवं बिहार में नीतीश सरकार ने साकार किया। सासंद ने दो दिन में सिमरी बख़्तियारपुर एवं सलखुआ में लगभग 80 करोड़ की लागत दर्जनों सड़क का शिलान्यासः किया। दूसरे दिन लगभग 12 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यासः किया। सासंद ने कहा कि विकास इसी तरह अनवरत जारी रहेंगे। जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के संचालन में आयोजित सभा को अरविंद सिंह, शर्वेश गुप्ता, सलखुआ प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार सहित कई ने संबोधित किया।
कई सड़के का शिलान्यासः हुआ-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के बरियारपुर जाने वाली सड़क जिनकी पथ की लंबाई डेढ़ किलोमीटर है। सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत हरिपुर से कचोत जाने वाली सड़क। जिनकी लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है। कोपरिया से कोसी बांध तक पथ का निर्माण कार्य जिनकी लंबाई लगभग आधा किलोमीटर है। कोसी बांध से हरेबा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जो लगभग डेढ़ किलोमीटर है। इसी तरह एमडीआर हरिजन टोला पथ आधा किलोमीटर है। इन मोके पर सासंद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, सलखुआ मो वसी आलम, प्रसून कुमार सिंह, शर्वेश गुप्ता, खुसीलाल भगत, मो मेराज आलम, महेश सिंह, हरेबा के गुड्डो मुखिया, मो खुरसिद आलम, राकेश कुमार सिंह, अबू ओसामा, मो गफ्फार, सहित कई लोग मौजूद थे।

बेगुसराय का कुख्यात सहरसा में चढ़ा पुलिस के हत्थे
भारी मात्रा में हथियार बरामद
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सहरसा-खगड़िया सीमा पर अवस्थित कोशी दियारा क्षेत्र के कबीरपुर मटिहानी बहियार से सहरसा पुलिस ने एक बड़े बारदात को अंजाम देने के लिये जुटे आधा दर्जन कुख्यात अपराधीयों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।
 गिरफ्तारअपराधीयों के पास से 3 देशी सेमी ओटोमेटिक राईफल,2 देशी कट्टा,59 जिंदा कारतूस,3 खाली मैगजीन,3 बिन्डोलिया बरामद हुआ है।

सभी गिरफ्तार अपराधीयों में एक खगड़िया जिला का तो बाकी सभी बेगूसराय जिले के रधुनाथपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधीयों में सचिदानंद राय का पुत्र अमल राय,सिन्धु राय का पुत्र रौशन कुमार,संजीत राय का पुत्र सेवक राय,बिन्दुराय का पुत्र अमित कुमार,स्व रविन्द्र राय का पुत्र बिन्दु राय है ये सभी बेगूसराय जिले के रधुनाथपुर का रहने वाला है।
वही एक अपराधी स्व जवाहर यादव का पुत्र रंजीत यादव खगड़िया जिले नया टोला बलुआही का रहने वाला है।

गिरफ्तारी उपरांत बख्तियारपुर थाना में डीएसपी अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर सभी अपराधीयों के संबंध में जानकारी दी।
 उन्होनेंकहा कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कोशी दियारा क्षेत्र के सहरसा-खगड़िया सीमा पर अवस्थित कबीरपुर गांव के मटिहानी बहियार स्थित रधुनाथपुर निवासी बाबू लाल राय के पुत्र बिरजू राय के बासा पर कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना हो अंजाम देने के लिये जुटानी किया हुआ है। चिड़ैया ओपीध्यक्ष राजीव लाल पंडित के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया,पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगा उसे पुलिस खदैड़ कर पकड़ बासा की तलासी ली तो चार अन्य अपराधी गिरफ्तार हुआ। हलांकि तीन अन्य तलासी के क्रम में भागने में सफल हो गया लेकिन पुलिस उनलोगों की भी पहचान कर ली है जल्द वे लोग भी पुलिस गिरफ्त में होंगें।
 डीएसपीने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधीयों में अमल कुमार पर रेड वारंट जारी है।इनपर खगड़िया व बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है पुलिस को इनकी बहुत दिनो से तलाश थी।

वही गिरफ्तार सभी छ: अपराधीयों में रंजीत यादव खगड़िया जिला का रहने वाला है बाकी सभी अपराधी बेगूसराय जिले के रधुनाथपुर का रहने वाला है। ये सभी अपराधी किसी खास गिरोह के लिये काम नही करता है। इनलोगों का काम है ये भाड़े पर घटना को अंजाम देना हैं।
राजीव लाल व उनके टीम को रिवार्ड के लिये लिखा जायेगा।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

बैश्य नेता मिले शोकाकुल परिवार से, ढांढस बंधाया

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा
कल सहरसा शहर के राजदरबार गली में हुए भीषण बिजली हादसे मे चार मासूम की दर्दनाक मौत के घटना के बाद आज वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर शोक सत्वाना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढ़ढास बांधते हुऐ हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। परिवार से मिलकर इन नेताओ ने इन दुख की घड़ी में कहा कि पूरा बैश्य समाज आपके साथ है। गोरतलब है कि इतनी भयंकर हादसे के बाद पीड़ित परिवार का तो बहुत ही बुरा हाल था। लेकिन जिसने भी इस ह्रदयविदारक घटना को देखा सन्न रह गया। बच्चे की लाश देखकर पूरा सहरसा के लोगो मे उबाल आ गया। लोग सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया। बिजली एवं रेलवे की इन लापरवाही ने चार मासूम की जिंदंगी छीन लिया।
वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह जी के साथ पूर्व प्रत्याशी चंदन बागची, व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता , सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव, विजय गुप्ता, प्रवक्ता राजीव रंजन साह , पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेश दास, सुनील सूर्या, शशि सोनी , संजय साह, सुरेश साह, राजकिशोर गुप्ता, कुश मोदी, मुन्ना भगत आदि ने पीड़ित परिवार से मुलकात कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...