बेरोजगार सिर्फ पुरुष ही नही महिला भी है ज्यादा
आंगनवाड़ी पद के सेविका एवं सहायिका के लिये फार्म जमा करने में मारामारी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर बाल विकास कार्यालय में आवेदन जमा को लेकर भीड़
आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के पद पर बहाली को लेकर आज वुधवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को वाल विकास कार्यालय में अभ्यर्थी का भीड़ उमड़ पड़ा। अनुमंडल के सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में सुबह से ही फॉर्म जमा करने को लेकर भीड़ लगी रही। तीन दिन सरकारी कार्यालय के बंद रहने के कारण कई अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा नही करा सके। वुधवार को आवेदन जमा करने के लिये अभ्यर्थी की भीड़ लगी था। सिमरी बख़्तियारपुर में दो दो काउंटर आवेदन जमा करने के लिये खुली। दोनो काउंटर में भीड़ लगी रही। सिमरी बख़्तियारपुर में दिन के लगभग 3 बजे तक अलग अलग पंचयात से लगभग एक हजार से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुका है। हालांकि कई लोगों का कहना था कि कम से कम दो दिन और फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाना जाना चाहिये।
आंगनवाड़ी पद के सेविका एवं सहायिका के लिये फार्म जमा करने में मारामारी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर बाल विकास कार्यालय में आवेदन जमा को लेकर भीड़
आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के पद पर बहाली को लेकर आज वुधवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को वाल विकास कार्यालय में अभ्यर्थी का भीड़ उमड़ पड़ा। अनुमंडल के सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में सुबह से ही फॉर्म जमा करने को लेकर भीड़ लगी रही। तीन दिन सरकारी कार्यालय के बंद रहने के कारण कई अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा नही करा सके। वुधवार को आवेदन जमा करने के लिये अभ्यर्थी की भीड़ लगी था। सिमरी बख़्तियारपुर में दो दो काउंटर आवेदन जमा करने के लिये खुली। दोनो काउंटर में भीड़ लगी रही। सिमरी बख़्तियारपुर में दिन के लगभग 3 बजे तक अलग अलग पंचयात से लगभग एक हजार से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुका है। हालांकि कई लोगों का कहना था कि कम से कम दो दिन और फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाना जाना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें