धू धू कर जलने लगा दुकान, जब तक लोग संभल पाते तब तक 24 दुकान स्वाहा
महेंद्र प्रसाद सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत के हटिया गाछी में सुबह के लगभग 3 बजे एकाएक आग लग गया, जिससे 24 दुकान जलकर स्वाहा हो गया। आग इतनी बिकराल हो गया कि समय पर दमकल भी नही पहुच सका।आग की लंबे लंबे लपेट को देख लोग कुछ सोच पाते तब तक दर्जनों दुकान जल गया। हालांकि आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस के समीप जाम कर मुआबजा की मांग करने लगा। इधर सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि अग्निकांड में सिर्फ घर जलने पर मुआबजा दिया जाता है। दुकान जलने पर मुआबजा देने का कोई प्रावधान नही है। वावजूद जिलाधिकारी से दिशा-निर्देश की मांग किया गया है।
महेंद्र प्रसाद सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत के हटिया गाछी में सुबह के लगभग 3 बजे एकाएक आग लग गया, जिससे 24 दुकान जलकर स्वाहा हो गया। आग इतनी बिकराल हो गया कि समय पर दमकल भी नही पहुच सका।आग की लंबे लंबे लपेट को देख लोग कुछ सोच पाते तब तक दर्जनों दुकान जल गया। हालांकि आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस के समीप जाम कर मुआबजा की मांग करने लगा। इधर सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि अग्निकांड में सिर्फ घर जलने पर मुआबजा दिया जाता है। दुकान जलने पर मुआबजा देने का कोई प्रावधान नही है। वावजूद जिलाधिकारी से दिशा-निर्देश की मांग किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें