सोमवार, 21 मई 2018

भागवत कथा को लेकर निकली महिलाओ की भव्य कलश यात्रा

महेंद्र प्रसाद सहरसा

प्रखंड अंतर्गत माहखड़ पंचायत में बाबा बजरंगवली स्थान में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की  शुरुआत कलश यात्रा से हुई। 27 मई तक चलने वाले इस यज्ञ में  कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्रद्धालु  को संबोधित करते हुए श्री शंभू महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से ईश्वर से संबंध जुड़ जाता है, और उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा ही व्यक्ति की मुक्ति का द्वार प्रशस्त करती है। भागवत कथा से लोगो ज्ञान होता है।जब भी व्यक्ति भगवान का श्रद्धापूर्वक स्मरण करता है. भगवान उसकी तत्काल सहायता करते है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति जीवन में आने वाली बाधाओं का वह स्वयं जिम्मेदार होता है जबकि भगवान को जीवन समर्पित करने वाले व्यक्ति को कभी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ता है। शंभु महाराज ने कहा कि जो भी दीन दुखी दीनानाथ के दरबार में दस्तक देता है तो भगवान तत्काल उसकी मुराद पूरी करते है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम,  विभूति यादव, रणजीत यादव, जितेंद्र यादव, सत्य नारायण यादव, झरीलाल यादव, विद्यानंद यादव, जालो यादव, बाबूजी यादव, परमेश्वरी यादव, अरुण यादव, यदुवीर यादव, नुनूलाल यादव, योगेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...