गुरुवार, 21 जून 2018

करे योग, रहे निरोग। योग दिवस पर कई कार्यक्रम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

विश्व योग दिवस के मौके पर कई स्थानों पर योग किया गया। मुख्य कार्यक्रम रायपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय रायपुरा के मैदान में हुआ। पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के मोके पर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय में रायपुरा में मनाया गया। जिसमे अनुमंडल प्रभारी कमलेश कुमार, प्रशिक्षक रंजीत कुमार, ललन, अंगद एवं मिथलेश कुमार द्वारा बिभिन्न योग के बारे में जानकारी दिया गया। कई तरह के आसन, अनुलोम-विलोम, संरक्षक उपेन्द्र यादव, के द्वारा आज के समय मे योग की उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया। इस मोके पर इलाके से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष, बच्चे सामिल हुआ। 

इनके अलावे कई स्कूल में योग के बारे में बताया गया। महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के योग शिक्षक अनिल कुमार के द्वारा प्रतिदिन बच्चे को योगा करवाते है। वही हरिवंश मध्य विदयालय सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षकों के द्वारा योग किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...