शनिवार, 30 जून 2018

सोनबरसा राज से दिल दहलाने वाला न्यूज़
चार मजदूर का दर्दनाक मौत, लोगो ने किया सड़क जाम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

जिले के सोनबरसा राज थान के हटिया रोड में एक सेफ्टी टैंक खोलने के दौरान हुआ हादसा में चार मजदूर का मौत हो गया, जवकि एक कि हालात नाजुक बना है। बताया जाए है कि नवनिर्मित शोचालय का टंकी का सेटरिंग खोलने के दौरान ये हादसा गया। जिसमें ये सभी मजदूर का टंकी के अंदर ही दम घुटने लगा। चार की मौत तो टंकी के अंदर ही हो गया, जवकि पांचवा को किसी तरह गंभीर हालत में टंकी के बाहर निकाल बेहतर इलाज के लिये सहरसा भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस स्थल पर पहुच अपने तरफ से बचाव कार्य कर रहा है। ये सभी चारो मजदूर की मौत दम घुटने से हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...