गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

तीन दिवसीय मा दुर्गा पूजा महोत्सव में माँ की दरवार में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, लगे माँ की जयकारे

पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, देर रात वैदिक मंत्रों के साथ प्रारम्भ हुआ तीन दिवसीय दुर्गा पूजा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

देर रात्रि माँ दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालु की भीड़ उमड़ गयी। अनुमंडल मुख्यालय के बाजार स्थित तीन दुर्गा मंदिर रेलवे दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर एव पुरानी बाजार मंदिर में आचार्य के द्वारा मा देवी दुर्गा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालु के लिये पट खुल गया। पट खुलने के साथ ही भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गया। लोगो ने पटाखे छोड़ मा देवी की आराधना किया। रेलवे दुर्गा स्थान में अयोध्या के आचार्य मिथलेश शास्त्री, अर्जुन शास्त्री एव कमलेश शास्त्री के द्वारा विधि-विधान एव मंत्रोच्चार के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। 

लगा है बेरिकेटिंग---
मेले में भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत के कई मार्ग में बेरिकेटिंग लगा दिया है। सभी चारपहिया वाहन को मेले में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। नवमी एव दसमी को दो पहिया वाहन के भी जाने पर रोक रहेगी। मेले में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ताकि उचक्कों पर नजर रखा जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...