शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

पहली पत्नी रहते दूसरी विधवा से रचाया शादी, माता-पिता ने बेटे की इस करतूत का विरोध किया तो कर दिया पिटाई


कलियगी बेटे ने की करतूत पर  माता-पिता ने बेटे पर करवाई की मांग को लेकर थाना में दिया आवेदन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

           (बेटे की पिटाई की शिकायत करने थाना पहुचे माता-पिता)
बख्तियारपुर थाना अंतर्गत महखड़ पंचायत के बगरौली में एक कलियगी  बेटे द्वारा मां - बाप को पीटने का मामला सामने आया है। बख्तियारपुर थाना को आवेदन दे कर माँ बॉबी देवी ने कहा है कि शुक्रवार दोपहर के एक बजे दिन के करीब दारू पीकर मेरा लड़का बसंत कुमार आया और हम लोगों को गाली गलौज करने लगा। आवेदन में कहा है कि उसका शादी हिंदू रीति-रिवाज के तहत सहरसा के भेरधरी गांव में किया था। उस लड़की से एक लड़का भी हुआ,जिसकी उम्र दो वर्ष है।इसी बीच मेरा लड़का दूसरी विधवा लड़की से प्रेम प्रसंग कर शादी कर लड़की को घर ले आया। जब मेने इसका  विरोध किया तो घर में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। इस काम मे  उसकी विधवा पत्नी अंजली देवी भी मिलकर टीवी फोड़ दिया। इसके साथ - साथ मोटर साइकिल, गोदरेज, कुर्सी सबकुछ तोड़ - फोड़ कर दिया और हमलोगों को घर से निकाल दिया और कहा कि घर में आग लगा देंगे और किरासन तेल भी छिड़क दिया।जिसके बाद हमलोग भाग गए। इस घटना की बाबत नये थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद करवाई किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...