सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

खगड़िया सासंद के पुत्र एवं सिमरीबख्तियारपुर के पूर्व लोजपा प्रत्याशी मो युशूफ सलाउद्दीन हुए राजद के


कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर निवासी एवं खगरिया के वर्तमान एनडीए लोजपा सासंद चोधरी महबूब अली केसर के पुत्र मो युशूफ सलाउद्दीन ने सोमवार को पटना में राजद का दामन थाम लिया। पटना में आयोजित कार्यक्रम में मो युशूफ सलाउद्दीन को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई। अब चर्चा है कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मो युशूफ सलाउद्दीन राजद उम्मीदवार के रूप में सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के राजद उम्मीदवार हो सकते है। आपको बता दे कि मो युशूफ सलाउद्दीन पूर्व में एनडीए गठबंधन से सिमरी बख्तियारपुर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोजपा से सिमरी बख्तियारपुर से किस्मत आजमा चुके है। जिनमे उनकी हार हुई थी। अब जब राजद में आये है तो देखने वाली बात होगी कि सिमरी बख्तियारपुर में आगे और क्या समीकरण बनता है।  हालांकि अभी तक राजद, जेडीयू, लोजपा एवं अन्य राजनीतिक दल के द्वारा सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में उम्मीदवार का नाम क्लियर नही हुआ है। सिमरीबख्तियारपुर की जनता में एकटक पटना की हलचल पर नजर बनाए है। लोगो की कहना है कि जो भी सिमरीबख्तियारपुर में उम्मीदवार बनेगा, अब मुकाबला देखने मे दिलचस्प होगा। सिमरीबख्तियारपुर में चर्चा बनी है कि प्रतिदिन लोगो को कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...