बुधवार, 20 जनवरी 2021

शहर को जाम से मुक्ति चाहिए तो दिन में ट्रक की नो इंट्री हर हाल में लागू करना होगा

जाम से परेसानी नगर सिमरीबख्तियारपुर में प्रतिदिन लगा रहता है जाम, बाजार में दिन भर बड़े बड़े ट्रक के घुसने से लगा रहता है जाम 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत से अब नगर परिषद में तब्दील हो रहा है। अब नए नगर परिषद का दायरा भी बढ़ेगा। इधर सिमरीबख्तियारपुर नगर की वर्षो की समस्या जाम से कब सिमरीबख्तियारपुर को मुक्ति मिलेगी, ये कोई नही जानता है। सिमरीबख्तियारपुर के रानीहाट एवं मुख्य बाजार में  प्रतिदिन जाम की समस्या आम लोग परेसान रहता है। 

बड़े गाड़ी की बाजार में दिन भर हो नो इन्ट्री---

नगर वासियो का कहना है कि जाम में अगर कोई सबसे ज्यादा भूमिका निभा रहा है तो वो है बड़े बड़े गाड़ी। ट्रक दिन भर बाजार में चार चक्कर लगाता है। जिन कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर इस ट्रक को सुबह के 9 बजे से रात्रि के 9 बजे तक नो इंट्री लगा दे तो जाम की आधी समस्या का समाधान हो जाएगा। लोगो का कहना है कि ट्रक पर बाहर से जो समान आता है बाजार में ट्रक गुजरता है, जिन कारण जहा ज्यादा सड़क का स्पेस लेता है, वही जाम की समस्या बनी रहती है। 

स्टैंड के लिये जगह चिन्हित हो---



सिमरीबख्तियारपुर में भाड़े की सवारी गाड़ी को लेकर एक भी स्टैंड नही है। मुख्य बाजार में टेम्पू का स्टैंड रेलवे परिसर में है तो रानीहाट में सड़क ही स्टैंड में तब्दील है। सबसे ज्यादा सड़क पर दौर लगाने वाले टेम्पू के कारण भी जाम बनी रहती है। रानीहाट ने तो कही स्टैंड है ही नही, जिन कारण पूरे दिन सड़क पर ही टेम्पू लगा रहता है, जहा जाम की स्थिति बन जाती है। रानीहाट में जितना जल्दी हो नगर पंचायत प्रशासन को स्टैंड का व्यवस्था करना चाहिए। 

इस बाबत एसडीओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि नो इंट्री लगाने के लिये नगर पंचायत स्वतंत्र है। नगर पंचायत को बोला गया है कि सुबह के 9 बजे से रात्रि के 9 बजे तक नो इंट्री लगाए, ताकि जाम से लोगो को निजात मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...