सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल के शासन-प्रशासन को नही दिख रहा किसान की परेसानी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के पुरानी बाजार में खाद के लिये बिस्कोमान गोदाम में सबेरे से लगी है किसान की भीड़
इस समय रबी फसल की बुआई जोड़ो से चल रहा है। इस समय किसान के समीप दो-तरफा परेसानी का सामना करना पर रहा है। किसान खेत की तैयारी करें, या खाद के लिये सुबह से लाइन में लगे। किसान के बीच खाद के लिये अफरातफरी मचा है। नगर परिषद के पुरानी बाजार स्थित बिस्कोमान खाद गोदाम में पहले से ही खाद की किल्लते चल रही है। किसान को जरूरत के मुताबिक खाद नही मिल रहा है। जिन कारण किसान खाद के लिये परेसान है। बिस्कोमान गोदाम खाद लेने आये तरियामा के किसान सिकंदर राम, प्रमोद साह, रायपुरा के रत्नेश सिंह, महेंद्र सिंह, भौरा के अशोक यादव, तुर्की के अमरेंद्र यादव ने बताया कि बाजार में ब्लेक से खाद ऊची कीमत पर बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में डीएपी 1700 रुपये प्रति बोरा, आईपीएल 1650 रुपये, पोटाश 1400, यूरिया 330 रुपये बोरा बेच रहा है। इतनी ऊची कीमत पर खाद लेना किसान की बस की बात नही है। यही कारण है कि किसान बिस्कोमान गोदाम खाद के लिये सुबह से ही लगे रहते है।
किसान की परेसानी नही दिख रहा है अधिकारी को--
सिमरीबख्तियारपुर के एसडीओ, बीडीओ, एवं कृषि पदाधिकारी को किसान की परेसानी नही दिख रहा है। बाजार के दुकानदार के द्वारा खाद में प्रतिबोरा 250 से 350 रुपये बढ़ोतरी किये जाने के कारण किसान दुकान से खाद नही खरीद रहा है। प्रतिदिन किसान खाद के लिये मारामारी कर रहा है, लेकिन अधिकारी पूरी तरह से अनजान बना है। किसान का कहना है कि अगर पदाधिकारी बाजार के खाद दुकान पर किसी पदाधिकारी को तैनात करे एवं खुद निरीक्षण करे तो किसान को वाजिब दाम में बाजार से खाद मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन किसान की समस्या का समाधान नही हो रहा है। किसान काफी परेसान है।
किसान की परेशानी तो सब नही समझते पर किसान को सही कीमत पर खाद नही मिलता है इस पर अधिकारी और पदाधिकारी जहा तक कि यह के mp और बिधायक को को ध्यान देना जरूरी है।
जवाब देंहटाएंताकि ये परेशानी सरकार तक पहुंच सके।
जय जवान
जय किसान