घोघसम घाट पर बनेगा पीपा पूल, नदी के अंदर सुखी जमीन पर होगा ईंट सोलिंग, जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पीपा पूल के निर्माण को लेकर किया घोघसम घाट का निरीक्षण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम घाट पर पीपा पूल का निर्माण होगा। वुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार, सिमरी एसडीओ अनिशा सिंह, सिमरी सीओ कृष्ण कुमार सिंह के अलावा महिषी सीओ, पूल निर्माण के कनीय अभियंता एवं पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता के साथ घोघसम घाट का निरीक्षण किया। इसके साथ डीएम ने तकनीकी टीम के साथ कोसी नदी के चचरी पूल पार कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पानी के फैलाव एवं जमीन की दलदली को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल चंद्रयान के सहायक अभियंता से पूरी जानकारी लिया।
मुख्य कोसी नदी में तीन अलग खंड में बना है चचरी पूल---
वर्तमान समय मे घोघसम घाट स्थित मुख्य कोसी नदी में तीन तीन खंड ने चचरी पूल बना है। मुख्य घाट से लगभग 200 मीटर पानी मे चचरी बनने के बाद नदी सुखी है। फिर वहां से लगभग 200 मीटर दूर कोसी नदी में दूसरी चचरी पूल बना है। फिर तीसरा चचरी पूल आगे कुछ दूरी पर बना है। एक चचरी से दूसरी चचरी के बीच जो सुखी जमीन है, जहा फिलहाल पानी का बहाव नही है वहा ईंट सोलिंग किया जाएगा। चूंकि सुखी जगह पर बालू ही बालू रहने से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। डीएम ने इस दौरान पूरी स्थिति को बारीकी से देखा फिर समीक्षा किया।
चचरी पूल के दक्षिण दिशा में बनेगा पीपा पूल---
घोघसम घाट पर अभी वर्तमान जगह जहा पर चचरी पूल बना है, उससे लगभग 20 फिट दक्षिण दिशा में पीपा पूल का निर्माण होगा। चूंकि तटबन्ध से नदी तक सुरक्षा बांध बना है। जो सुरक्षा बांध पूल से जुड़कर अप्रोच बनेगा। मुख्य कोसी नदी में इस समय जहा तीन स्थानों पर चचरी पूल बना है उसी समकक्ष पीपा पूल का भी निर्माण होगा। राजनपुर बाजार की तरह से सुरक्षा बांध के रास्ते सीधे लोग पीपा पूल पर जाएंगे, उन्हें बेहतरीन पूल तक जाने सड़क हो जाएगा वही नदी के पार से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सडक़ बन रही है, जो सीधे उससे जुड़ जाएगी।।
दो प्रखंड़ के 7 पंचायत के 70 हजार आबादी को होगा सीधा लाभ---
घोघसम घाट ल मुख्य कोसी नदी में अगर पीपा पूल बन जाता है तो कोसी नदी के अंदर रहने वाले सिमरीबख्तियारपुर एवं महिषी प्रखंड़ के 7 पंचयात के 70 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम, कठडूमर, धनुपुरा एवं बेलवाड़ा जबकि महिषी प्रखंड़ के राजनपुर पंचयात के 9 वार्ड, सिरवार-वीरवार पंचयात के 5 वार्ड एवं नहरवार पंचयात के 01 वार्ड के 25 हजार आबादी जवकि सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के चार पंचयात के लगभग 46 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इनके अलावे खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा के दियारा के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा।
पूल पार करने के बाद खगरिया तक जा सकेंगे लोग--
पीपा पूल के बन जाने से नदी पार कर लोग सीधे खगरिया तक सड़क से जा सकेंगे। कोसी नदी के पश्चिमी भाग में घाट से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्डक बन रही है। इस स्डक का लिंक खगरिया के शहरबन्नी तक है। चूंकि खगड़िया से शहरबन्नी तक सड़क का निर्माण कार्य हो गया है। घोघसम घाट पर चचरी पूल का निर्माण करने वाले अजित यादव, बम यादव, राजो यादव, सकलदेव यादव, सनोज यादव, मनीष यादव, गणेश यादव सहित कई लोगो ने बताया कि अगर पीपा पूल बन जाता है तो इस इलाके के लिये बरदान साबित होगा। तब अगर रात्रि में भी किसी को डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ी तो इनलोगो को बड़ा लाभ मिलेगा।
चार माह ही चल पाएगी पूल, नदी में पानी बढ़ा तो फिर परेसानी होगी---
पीपा पूल नदी में तैरती रहती है। पानी मे ज्यादा तेज बहाव नही हो तो पूल बेहतर कार्य करेगी। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल चंद्रयान के सहायक अभियंता सुबोध चौधरी ने बताया कि कोसी नदी में मार्च के बाद अप्रैल से पानी बढ़ना शुरू हो जाता है। अगर कोसी नदी में पानी बढ़ना शुरू हुआ तो जाहिर सी बात है कि पानी मे तेज बहाव होगा, तब शायद ही पीपा पूल ठीक से कार्य करे। फिर जब अगस्त में पानी का बहाव कम होगा तो फिर पीपा पूल अच्छा कार्य करने लगेगा।
न्यूज़ detail में पूर्व DM साहेब श्री कौशल कुमार का नाम अंकित हो गया है। कृपया डाटाबेस में संसोधन कर ले। ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहरसा।
जवाब देंहटाएंPul ban jane se behtar he nahi badut accha hoga
जवाब देंहटाएंPankaj Kumar
जवाब देंहटाएं