मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

नया टोला भौरा एवं बरियारपुर को मिलाकर बना एक नम्बर वार्ड, क्षेत्रफल में सबसे बड़ा

नगर परिषद में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला वार्ड बना 5, जवकि सबसे कम जनसंख्या वार्ड 26 में 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


 



सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किये जाने के बाद नगर परिषद में वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत 15 वार्ड के नगर पंचायत को अब 28 वार्ड के नगर परिषद में तब्दील किया गया है। जिस वजह से लगभग सभी वार्डो की वार्ड संख्या में तब्दीली आ गई है। सिंर्फ पूर्व के वार्ड संख्या 14 ही जस की तस है। 

15 वार्ड के नगर पंचायत में सिमरी और खमहौती को मिलाकर 28 वार्ड बनने पर जनसंख्या की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा वार्ड वार्ड संख्या 5 हो गया है। यहां की  कुल जनसंख्या 2383 है। जिसमे अनुसूचित जाति के 52 और अन्य की  जनसंख्या 2331 है। इस वार्ड की चौहद्दी उत्तर में भौरा, दक्षिण में बख्तियारपुर, पूर्व में बख्तियारपुर और पश्चिम में खमहौती है। बात करे जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे छोटे वार्ड की तो 2011 के जनगणना के मुताबिक सबसे छोटा वार्ड वार्ड संख्या 26 होगा। जहां की कुल जनसंख्या 1413 है। इसमें 80 अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। इसकी चौहद्दी उत्तर में स्टेशन रोड, दक्षिण में मुरली चौक से रेलवे ढाला जाने वाली सड़क, पूर्व मे दुर्गा स्थान सड़क, पश्चिम पोस्ट ऑफिस गली सड़क है.वही नगर परिषद के वार्ड संख्या एक की शुरुआत खमहौती के बरियारपुर से शुरू हुई है। 

नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में---



नए प्रस्तावित नक्शा के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के द्वारा जो वार्ड की सूची बनाई जा रही है। उसमें संभावना के अनुसार नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में है। बात करे सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन की तो यह वार्ड संख्या 25 और 27 में आयेंगे। वही अनुमण्डल कार्यालय वार्ड संख्या 5 में तो बख्तियारपुर थाना वार्ड संख्या 20 में आ सकते है।  इसके अलावे प्रखण्ड कार्यालय की बात करे तो यह महत्वपूर्ण कार्यालय  वार्ड संख्या 19 में आने की संभावना है। ज्ञात हो कि वार्ड गठन के प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी तक होगा। वही 24 फरवरी तक आपत्तिया ली जायेगी। आपत्तियो का निबटारा 13 से 26 फरवरी तक होगा। यहां यह बता दे कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर वार्डो की संख्या निर्धारित की गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की जनसंख्या 54 हजार 680 है। वार्डो के गठन के बाद 5 मार्च तक अनुमोदन किया जायेगा। 

नगर अध्यक्ष के रिजर्वेशन को लेकर मचा है उहापोह की स्थिति---

सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं वार्ड के रिजर्वेशन वार्ड के गठन हो जाने के बाद होगा। लेकिन वर्तमान समय मे सिमरीबख्तियारपुर से अध्यक्ष पद के लिये डेढ़ दर्जन दावेदार है। कई तो शोशल मीडिया पर प्रचार भी शुरू कर दिया है। अगर अध्यक्ष पद सामान्य या महिला रहा तो काफी संख्या में दावेदार होगा। अगर अत्यंत पिछड़ा या अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ तो कई बड़े लोगो का सपना चकनाचूर होगा। चूंकि जो लोग विगत छह माह से नगर क्षेत्र में अपने को अध्यक्ष पद के दावेदार मानते हुए प्रचार में जी-जान से जुटा है।


3 टिप्‍पणियां:

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...