रविवार, 13 फ़रवरी 2022

शहर में रहने वाले गरीब भूमिहीन को सरकार देगी बनाकर फ्लेट, नगर परिषद करवाई में जुटी

 गरीबो को पक्का मकान के लिये जमीन को किया गया चिन्हित

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के शहरी भूमिहीनों को नप सिमरी बख्तियारपुर प्रशासन की ओर से बहुत जल्द आवास का तोहफा मिलेगा। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा चिन्हित शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को नगर में रहने के लिए अंचल अधिकारी सिमरी बख्तियारपुर से सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई है। 

 नगर विकास एवं आवास विभाग ने लिखी चिट्ठी:
शहरों में रहने वाले गरीब आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए हर निकाय में जमीन चिह्नित की जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी जिलों के डीएम और शहरी निकायों के नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंताओं को इस बाबत पत्र लिखा है। अफसरों को हर निकाय में जमीन चिह्नित कर इसकी जानकारी हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया है। 
 ईओ ने लिखी सीओ को चिट्ठी:
नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को वासित करने के लिए मौजा मधुबन, खाता 186, खेसरा 1386, रकवा 250 डिसिमल किस्म गैर मजरुआ खास (सरकारी भूमि) चिन्हित किया गया है। उक्त भूमि पर शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को वासित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाये। इस संबंध में ईओ केशव गोयल ने बताया कि नगर में बेघर और भूमिहीन गरीबों को अब बना बनाया घर मिलेगा।  उन्हें न तो अब जमीन की चिंता करनी होगी और न ही घर बनाने की। उनके लिए घर नगर प्रशासन खुद बनवायेगी और तैयार होने के बाद उन्हें सौंप देगी। 2 एकड़ 50 डिसमिल जमीन में इन शहरी गरीबो को घर मिलेगा तो सड़क के किनारे, रेलवे के भूमि सहित कई जगहों पर तंबू या टट्टी के घर बनाकर गरीब गुजर बसर करते है। नगर में सेकड़ो की संख्या में ऐसे लोग है जिन्हें रहने के लिये जमीन नही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...