रविवार, 20 अक्तूबर 2024

पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष तो सैयद कसीम अशरफ बने सचिव

इस्लामिया हाई स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न, चुनाव में इलाके के पहुंचे थे काफी लोग


कोशी बिहार टुडे। सहरसा





अनुमंडल क्षेत्र के बनमाईटहरी प्रखंड अंतर्गत घौड़दोर पंचायत स्थित  इस्लामिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक समिति के चुनाव हेतू रविवार को विद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से पूर्व सासंद चौधरी महबूब अली कैसर अध्यक्ष तो कसीम अशरफ सचिव चुने गए। 
इससे पहले सभा की विधिवत शुरूआत विद्यालय के एक छात्र के कुरान ए पाक की तलावत व जफर इमाम के नत ए पाक की पेशकश से किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति के निवर्तमान सह नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुनने के लिए आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे जगहों पर इस प्रकार की कमेटी के गठन के समय तू-तू-मैं-मैं मैं मैं से लेकर मारपीट तक कि नौबत आ जाती है मगर आपलोग जिस समझदारी और विवेक से लगातार कमेटी का गठन करते आ रहे हैं उसके लिए आप सब धन्यवाद के पात्र हैं। विधालय विकास के विकास के लिए कमेटी लगातार प्रयासरत रहेगी।



वहीं निवर्तमान सह नवनिर्वाचित सचिव सैयद कसीम अशरफ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब वे सचिव का पद संभाले तो विद्यालय का खाता तक खुला नहीं था। आज 6 वर्षों में शून्य से विधालय एक करोड़ से अधिक के आमदनी पर पहुंच गया है। स्कूल का शानदार गेट बना, चहारदीवारी का नवीनीकरण हुआ और आफिस के उपर दूसरी मंजिल का निर्माण किया गया और सारा काम चेक के माध्यम से किया जाता है ताकि एक-एक रूपए का हिसाब किताब इधर-उधर न हो सके।



वहीं विद्यालय के प्राचार्य मो. तनवीर आलम ने विगत वर्षों के शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया और विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षा, सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शनों  पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही 6 वर्ष के हिसाब का लेखा-जोखा पेश किया। 
कार्यक्रम का संचालन मौलाना इम्तियाज आलम और धन्यवाद ज्ञापन डा. अबुल फजल ने किया‌। सैयद कसीम अशरफ साहब की दुआओं पर सभा संपन्न हुआ। वहीं खगड़िया लोकसभा के पूर्व चौधरी महबूब अली कैसर के सांसद कोष से निर्मित दो कमरों के हॉल का भी फीता काट कर उद्घाटन हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने नए कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से हो जाने पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया। 
इस मौके पर गुलाम फखरूद्दीन, कसीम उद्दीन, हाफिज मो. फिरोज, मुस्तकीम उद्दीन, मसलेह उद्दीन, मनौवर आलम, वजीह अहमद तसौवुर, मुमताज रहमानी, सरफराज आलम, फिरोज आलम, फहीम उद्दीन, साद उद्दीन, हिफजुर रहमान, सैयद कमाल अशरफ, अबु तोराब, अबु ओसामा, मिन्हाज आलम, मो इब्राहिम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...