सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के एनएच की जमीन नापी के बाद खाली कराया जाना था अतिक्रमण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
भू-अर्जन कार्यालय सहरसा के अमीन के द्वारा बीते 11 फरवरी को एनएच की जमीन नापी से असंतुष्ट रैयत के मांग पर शनिवार को पांच अमीन की टीम के द्वारा जमीन की नापी किया गया। इस नापी के बाद सभी रैयत संतुष्ट दिखे। इस नापी में एसडीओ अनिशा सिंह, डीएसपी इम्तिजाज अहमद, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अंचलाधिकारी सहित कई पदाधिकारी के अलावे दो दर्जन से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहे। सभी मौजूद पदाधिकारी ने रैयत की शिकायत सुना। रैयत ने मौजूद पदाधिकारी को बताया कि 11 फरवरी 2022 से पहले एनएच, भू-अर्जन एवं अंचल के अमीन से जमीन की नापी किया गया था। नापी के बाद हर जगह जगह पिलर दे दिया गया था। उस नापी को मानते हुए हमलोगों ने एनएच के पिलर तक जगह खाली कर दिया। कई रैयत के द्वारा जमीन खाली नया पक्का कंट्रक्शन भी कर लिया। एनएच के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। लेकिन फिर एकाएक 11 फरवरी को भू-अर्जन के द्वारा नापी कर सड़क के उत्तर तरह को छोड़कर दक्षिण तरफ सड़क की जमीन निकाल दिया, जिसमे कई लोगो के घर मे सड़क को घुसा दिया है। रैयत का आरोप था कि ये नापी पूर्णतः पक्षपाती एवं गलत है। पूर्व में जिस तरह सड़क की नापी कर अधिग्रहण किया गया था, उसी तरह से नापी किया जाए, तो हमलोगों को कोई आपत्ति नही है।
5 अमीन की टीम ने किया जमीन की नापी:
शनिवार को एसडीओ, डीएसपी, जिला भू-अर्जन से आये पदाधिकारी एव अंचलाधिकारी के समक्ष 5 अमीन की टीम के द्वारा जमीन की मापी किया गया। इस बार की मापी से रैयत संतुष्ट दिखे। इसके साथ ही इस बार की नापी पूर्व के तीन बार के8 नापी से मेल खाता था। इस बार एसडीओ के द्वारा सभी रैयत से घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी लिया है कि हम इन नापी से खुश है। हालांकि अब रैयत भी बता रहा है कि इस बार सही तरीके से नापी किया गया।
अतिक्रमण हटाने में किया भेदभाव:
रविवार को एनएच की नापी के साथ सड़क पर अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू हो गया। रंगिनिया चोक के एक चाय दुकानदार रवि मालाकार ने अतिक्रमण हटाने में प्रशासन एव एनएच पर पक्षपाती करने का आरोप लगाया। रवि मालाकार ने बताया कि मेरा चाय की एक छोटी दुकान पर तुरंत बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया, जबकि मेरे सामने पक्का घर जिसमे गल्ला की दुकान था, उनको नही तोड़ा गया। जबकि गल्ला की दुकान चार फीट से ज्यादा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके साथ कई दुकानदार ने दुकान तोड़ने में पक्षपाती करने का आरोप लगाया है। इसी तरह पहाडपुर बाजार में भी कई लोगो के द्वारा जमीन नापी एव दुकान तोड़ने में पक्षपाती का आरोप लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें