रविवार, 8 मई 2022

बिहार सरकार के जमीन पर हो रहा है कब्जा, प्रशासन बना है मुगदर्शक

 महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के पीछे जमीन पर हो रहा है पक्का निर्माण, पानी टंकी को ले लिया अपने प्रांगण में

कोसी बिहार टुडे, सहरसा



प्रखंड के चकभारों पंचायत के महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चक्भारो से दक्षिण एवं पश्चिम चकभारो गांव जाने वाले सड़क के किनारे बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमित कर लिया है। उक्त जमीन पर पानी की टंकी वर्षो पूर्व बना है। पानी टंकी को अपने कब्जे में लेकर आगे से सड़क की तरफ से पक्का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़पुर गांव निवासी रंजीत सहनी, रंजीत कुमार, माला देवी, उषा देवी ने एसडीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग किया है। दिए आवेदन में कहा है की थाना नंबर 86, खाता 79, खेसरा 410 रैयत बिहार सरकार के जमीन पर मो रेहान आलम जबरदस्ती घर बना रहा है। उक्त जमीन के पीछे हमलोग का घर है। यही एकमात्र रास्ता था जिन रास्ते से हमलोग आते जाते थे। लेकिन घर को बना लेने के कारण हमलोग का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। आवेदन के आलोक में एसडीओ अनीशा सिंह ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को स्थल जांच कर करवाई करने का निर्देश दिया था। बावजूद इन पदाधिकारियों के द्वारा स्थल जांच करने नही पहुंचा। इधर उक्त बिहार सरकार की जमीन पर ताबड़तोड़ निर्माण कार्य जारी है। 



इस बाबत एसडीओ अनीशा सिंह ने बताई की आवेदन मिला है। सीओ एवं थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...