सोमवार, 22 अगस्त 2022

सूदखोर योगी ठीकेदार पर अब तक करवाई नही, सूद की रुपए के लिया किया था प्रताड़ित, जहर खा कर लिया जीवन लीला समाप्त

महाजन के कर्ज तले दबे शख्स ने जहर खाकर कर लिया आत्महत्या, बार-बार सुद पर लिए रूपए को लेकर महाजन करते थे तंग तबाह

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सूद पर महाजन से लिए कर्ज के रूपए लौटने से अस्मर्थ व रूपए के लिए लगातार मिल रहे दबाव में आकर नगर परिषद क्षेत्र के सैनीटोला में एक 35 वर्षीय शख्स सदानंद ठाकुर ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतक के परिजनों ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सदानंद ठाकुर गरीबी की वजह से परेशान रहता था। इधर उधर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस बीच कई लोगों से सुद पर रूपए लेकर रखा था। बताया जा रहा है कि सुद पर लिए रूपए का कर्ज दिन व दिन बढ़ते जा रहा था। कर्ज देने वाले महाजन आए दिन तगादा करते रहता था।

कुछ दिनों से सैनी टोला के ही योगेन्द्र यादव उर्फ योगी ठीकेदार से लिए कर्ज के रूपए के लिए योगी बार बार तगादा करते चले आ गया था। रविवार सुबह भी कर्ज के रूपए के लिए योगी ठीकेदार घर पहुंच तगादा करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है इससे पहले भी वह उसके बाद गाली-गलौज व मारपीट तक किया था। 

रविवार सुबह तगादा बाद वह अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला। कुछ देर बाद गांव में ही एक स्थान पर वह बेहौशी की हालत में देखा गया। आनन फानन में परिजनों ने सदानंद ठाकुर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से सहरसा रेफर कर दिया ‌। सहरसा ले जाए जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि योगी ठीकेदार रूपए के लिए बार बार तंग तबाह करते रहता था। उसका पति काफी टेंशन में कर्ज को लेकर रहता था। रविवार सुबह भी योगी घर पर आकर गाली गलौज किया था। उसके बाद ही उसका पति घर से निकला तो फिर घर उसका शव ही आया। मृतक सदानंद ठाकुर को दो पुत्र हैं जिसमें प्रियाशु का उम्र करीब 12 साल है जबकि छोटे पुत्र प्रिंस की उम्र 10 साल है। परिवार का एक मात्र कमाउ शख्स की मौत से दो बच्चों सहित पत्नी पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है। इधर दबंग सूदखोर ठिकेदार के खिलाफ अभी तक करवाई नही किया गया है। पीड़ित परिवार के घर में अकेला कमाने वाला था मृतक। 

बुधवार, 17 अगस्त 2022

सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब बरौनी नही जायेगी, बायपास बरौनी से सीधे पटना

एक घंटे की समय की होगी बचत, 1 अक्तूबर से नए रूट पर चलेगी ट्रेन

कोसी बिहार टुडे, सहरसा



पटना जाने वाले रेलयात्रियों के लिए समय बचत व राहत प्रदान करने अच्छी खबर दी है। अब ट्रेन संख्या 13227 और ट्रेन संख्या 13228 सहरसा से राजेंद्रनगर और राजेंद्रनगर से सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी 1अक्टूबर से भाया बरौनी रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। बल्कि यह ट्रेन अब न्यू बरौनी बाईपास से होकर निकलती हुई सीधे पटना पहुंचेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस के बरौनी रेलवे स्टेशन नहीं जाने से रेल यात्रियों को एक घंटे समय की बचत होगी।फिलहाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंचती है। जहां उसका कुल 30 मिनट का ठहराव निर्धारित है। साथ ही बरौनी स्टेशन आने-खुलने में भी 15-20 मिनट का समय लगता है। ऐसे में अनावश्यक 45-50 मिनट का समय बर्बाद होता है।वही आगामी 1 अक्टूबर से ट्रेन बरौनी बाईपास होकर राजेंद्र नगर जाएगी।

इससे यात्रियों को 45 से 50 मिनट का समय बचत होगी। वर्ष 2005 से सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। शुरुआत के दिनो से ही यह ट्रेन बरौनी जंक्शन जाती थी। वर्तमान में इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से 3:05 पर खुलती है। वह ट्रेन शाम के 6:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचती है। जहां इंजन शंटिंग के बाद 6:45 पर बरौनी जंक्शन से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होती है। जो रात के 9:40 बजे राजेंद्र नगर पहुंचती है।लेकिन अक्टूबर महीने से उक्त ट्रेन सीधी बरौनी बाईपास होकर गुजरेगी।हालांकि उक्त ट्रेन का निर्धारित समय सारणी रेलवे ने अभी जारी नहीं किया है। लेकिन रेल अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने समय सारणी जारी कर दी जाएगी।इससे रेलयात्रियो को काफी सहूलियत होगी।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

गरीबों के खाद्यान्न का कालाबाजारी कर रहा था डीलर, ग्रामीणों ने पकड़ा, जांच करने गए बीएसओं को डीलर के परिजन ने भगाया

 महखड़ पंचायत के बगरोली गांव में खाद्यान्न बेचते पकड़ा गया डीलर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

कोशी बिहार टुडे, सहरस





बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड पंचायत के बगरोली गांव में जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 12 बोड़ा सरकारी खाद्यान्न को पंचायत के उप मुख्या संतोष दास ने ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया। वहीं खाद्यान लदे गाड़ी को अपने दरवाजे पर लाकर अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दिया।सूचना पर पहुंचे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी केशव कुमार और सअनि अबधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर 12 बोड़ा खाद्यान लदे गाड़ी और एक कारोबारी और चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गए।इस दौरान उप मुखिया संतोष दास और ग्रामीण विक्रम दास, नारायण दास,दामोदर,दास, दुखी दास ने बताया कि यह पकड़ा गया चावल गांव के ही डीलर सिकन्दर दास का है।वह शनिवार के दिन दहाड़े अपने खाद्यान दुकान सह घर से चावल बेच रहा था।जिसे हमलोगों ने आज रंगे हाथ पकड़ लिया। वही ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग जब डीलर के यहां खाद्यान लेने जाते है तो आठ किलो चावल के जगह सात किलो दो किलो गेहूं के जगह एक किलो गेहूं देता है और दस किलो का पैसा लेता है।विरोध करने पर गौदाम से ही कम राशन मिलने और जहां शिकायत करने की धमकी देता है।आज पहली बार ऐसा नहीं है कि यह कालाबाजारी कर रहा था पहले भी कई बार हमलोगों का राशन काट कर कलाबाजारी कर चुका है। जो चावल जप्त किया गया है,उसमे कई बोरा में सरकारी रैपर लगा था।



जांच करने गए बीएसओं को जांच करने नही दिया:
चावल पकड़े जाने की सूचना पर डीलर के दुकान पर जांच करने गए बीएसओं केशव कुमार को जांच नही करने दिया। दुकान पर उनकी पत्नी थी। जब पत्नी से डीलर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताई की वे खाद्यान लेने गोदाम गया है। बीएसओ ने डीलर के पत्नी से पॉस मशीन की मांग किया तो बहाना करने लगी, इसी दौरान डीलर का भतीजा आया एवं बीएसओं को दुकान से बाहर कर दिया। हालांकि जुगाड गाड़ी के चालक एवं एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि एक जुगाड़ गाड़ी पर लदे बारह बोरा सरकारी चावल जप्त किया गया है।हिरासत में लिए गए चालक के वयान पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद जांच रिपोर्ट एसडीओ को समर्पित किया जाएगा। 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...