बुधवार, 17 अगस्त 2022

सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब बरौनी नही जायेगी, बायपास बरौनी से सीधे पटना

एक घंटे की समय की होगी बचत, 1 अक्तूबर से नए रूट पर चलेगी ट्रेन

कोसी बिहार टुडे, सहरसा



पटना जाने वाले रेलयात्रियों के लिए समय बचत व राहत प्रदान करने अच्छी खबर दी है। अब ट्रेन संख्या 13227 और ट्रेन संख्या 13228 सहरसा से राजेंद्रनगर और राजेंद्रनगर से सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी 1अक्टूबर से भाया बरौनी रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। बल्कि यह ट्रेन अब न्यू बरौनी बाईपास से होकर निकलती हुई सीधे पटना पहुंचेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस के बरौनी रेलवे स्टेशन नहीं जाने से रेल यात्रियों को एक घंटे समय की बचत होगी।फिलहाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंचती है। जहां उसका कुल 30 मिनट का ठहराव निर्धारित है। साथ ही बरौनी स्टेशन आने-खुलने में भी 15-20 मिनट का समय लगता है। ऐसे में अनावश्यक 45-50 मिनट का समय बर्बाद होता है।वही आगामी 1 अक्टूबर से ट्रेन बरौनी बाईपास होकर राजेंद्र नगर जाएगी।

इससे यात्रियों को 45 से 50 मिनट का समय बचत होगी। वर्ष 2005 से सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। शुरुआत के दिनो से ही यह ट्रेन बरौनी जंक्शन जाती थी। वर्तमान में इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से 3:05 पर खुलती है। वह ट्रेन शाम के 6:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचती है। जहां इंजन शंटिंग के बाद 6:45 पर बरौनी जंक्शन से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होती है। जो रात के 9:40 बजे राजेंद्र नगर पहुंचती है।लेकिन अक्टूबर महीने से उक्त ट्रेन सीधी बरौनी बाईपास होकर गुजरेगी।हालांकि उक्त ट्रेन का निर्धारित समय सारणी रेलवे ने अभी जारी नहीं किया है। लेकिन रेल अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने समय सारणी जारी कर दी जाएगी।इससे रेलयात्रियो को काफी सहूलियत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...