गुरुवार, 5 जनवरी 2023

नल से टपक रहा है पतली गुड जेसी पानी, पीने को तो छोड़िए, बर्तन धोने लायक भी नहीं है पानी

 12 करोड़ खर्च के बाद भी 10 साल ने एक बूंद शुद्ध पेयजल भी नसीब नही हुआ नगरवासी को

कोशी बिहार टुडे, सहरस


सरकारी नल से टपक रहा है पीले रंग का पानी, जो लोगो के लिए पीने हेतु किया जा रहा है सप्लाय

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी नल - जल योजना की सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र में स्थिति दयनीय बनी हुई है। स्थिति ऐसी है कि नल से निकलने वाला पानी किसी कार्य नही  है। जानकारी मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट में करोड़ो की लागत से कुछ वर्ष पूर्व बनी पानी टंकी अब भी नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही करवा पा रही है। नप क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नल तो लगा पर उससे निकलने वाला पानी इतना आयरनयुक्त है कि वह पानी पीना तो दूर कपड़े या बर्तन धोने के काम भी नही आ रहा है। इधर मंगलवार को नप क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे मस्जिद गली में शाम के वक्त नल से आयरनयुक्त पानी पर नपवासियो में रोष देखा गया। नल से निकल रहे पीले पानी पर लोगों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए बताया कि सरकार जनता - जनार्दन के लिए लाभकारी योजना चलाती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर योजना अधिकारियो की सुस्ती की वजह से फेल हो जाती है। बता दे कि गत कुछ दिन पूर्व पटना से आयर पदाधिकारीयो ने भी पानी टंकी का निरीक्षण लिया था। निरीक्षण के दौरान टंकी से निकल रहे आयरनयुक्त गंदे पानी को देख काफी बिफ़र गए थे। जिसके बाद जल्द - से - जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आदेश दिया गया था,  लेकिन अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया गया है। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने संवेदक को पानी टंकी में लगे फिल्टर को चेंज करने के लिए कहा था। लेकिन अधिकारी के जाते हैं सारी व्यवस्था जस की तस रह गई। जिससे नगरवासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 



12 करोड़ की लागत से बना है जलमीनार:
नगर परिषद के हटिया गाछी में लगभग 10 साल पूर्व 12 करोड़ की लागत से जलमीनार बनाया गया था। कई वार्ड में पानी सप्लाई के लिए जमीन के नीचे पाइप बिछाया गया एवं कई घर में कनेक्शन भी दिया गया। लेकिन दुर्भागय है कि कभी भी जलमीनार से शुद्ध पेयजल नही निकला। वही नगर के वार्ड नंबर 14 में तो बिल्कुल ही पानी का सप्लाय नही हो रहा है। 

नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

10 फरवरी से होगा शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद  के शर्मा चौक के निकट ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर...