12 करोड़ खर्च के बाद भी 10 साल ने एक बूंद शुद्ध पेयजल भी नसीब नही हुआ नगरवासी को
कोशी बिहार टुडे, सहरस
सरकारी नल से टपक रहा है पीले रंग का पानी, जो लोगो के लिए पीने हेतु किया जा रहा है सप्लाय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी नल - जल योजना की सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र में स्थिति दयनीय बनी हुई है। स्थिति ऐसी है कि नल से निकलने वाला पानी किसी कार्य नही है। जानकारी मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट में करोड़ो की लागत से कुछ वर्ष पूर्व बनी पानी टंकी अब भी नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही करवा पा रही है। नप क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नल तो लगा पर उससे निकलने वाला पानी इतना आयरनयुक्त है कि वह पानी पीना तो दूर कपड़े या बर्तन धोने के काम भी नही आ रहा है। इधर मंगलवार को नप क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे मस्जिद गली में शाम के वक्त नल से आयरनयुक्त पानी पर नपवासियो में रोष देखा गया। नल से निकल रहे पीले पानी पर लोगों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए बताया कि सरकार जनता - जनार्दन के लिए लाभकारी योजना चलाती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर योजना अधिकारियो की सुस्ती की वजह से फेल हो जाती है। बता दे कि गत कुछ दिन पूर्व पटना से आयर पदाधिकारीयो ने भी पानी टंकी का निरीक्षण लिया था। निरीक्षण के दौरान टंकी से निकल रहे आयरनयुक्त गंदे पानी को देख काफी बिफ़र गए थे। जिसके बाद जल्द - से - जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया गया है। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने संवेदक को पानी टंकी में लगे फिल्टर को चेंज करने के लिए कहा था। लेकिन अधिकारी के जाते हैं सारी व्यवस्था जस की तस रह गई। जिससे नगरवासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें