भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल, मैगजीन व हथियार बनाने वाला उपकरण जब्त
मुंगेर से मिस्त्री बुला बनाए जा रहे थे हथियार, संचालक सहित चार गिरफ्तार
घर में बना रखा था तहखाना, मज़ार की आड़ में चला कर रहा था अवैध हथियार का कारोबार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
पटना से पहुंची एसटीएफ की एसओजी 2 टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय बख्तियारपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 15 स्थित भट्ठा टोला में एक घर में छापेमारी कर मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल, मैगजीन, गोली व हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किया है। एसटीएफ की टीम छापेमारी उपरांत सभी को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पटना से आई एसटीएफ की एसओजी 2 टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से भट्टा टोला स्थित महबूब आलम के चारदीवारी से घिरे एक घर को खुलवाया। पुलिस को देखते हुए महबूब आलम शौचालय के उपर लगे एसबेस्टर को तोड़ भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ दबोच लिया।
उसके बाद टीम ने चारदीवारी के अंदर बनेें एसबेस्टर के तीन कमरों की तलाशी लेनी शुरू की। तीनों कमरों में हथियार बना रहे मुंगेर जिले के रहने वाले कारीगरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस को उस वक्त आश्चर्य हुआ जब एक घर में बनें तहखाने का पता चला। पुलिस टीम ने तहखाने की तलाशी ली वहां से निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित अन्य उपकरण बरामद किया।
पिस्टल, मैगजीन सहित उपकरण बरामद :
एसटीएफ की टीम ने छापेमारी में 7.65 एमएम का 6 देशी पिस्टल, 3 देशी पिस्टल का सेट, 13 मैगजीन, तीन 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, एक बैरल, दो बेस, एक ड्रिल, एक हैंड ग्राइंडर, एक मोटर, 17 रेती, दो आरी ब्लेड, तीन हथोड़ी एवं तीन मोबाइल सहित अन्य प्रकार के हथियार बनाने में काम आने वाले उपकरण जब्त किया।
संचालक व कारीगरी की हुई गिरफ्तारी :
एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें संचालक सह मकान मालिक मरहुम अजीमुद्दीन के पुत्र महबूब आलम, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाखरपुर निवासी मो. अजीज के पुत्र शकील आलम, मो. ईमाम के पुत्र मो. मनौवर, मुंगेर जिले के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह मिर्जापुर के रहने वाले मरहुम मो. मोईन के पुत्र शम्स तबरेज शामिल है। तीनों हथियार बनाने वाले कारीगर है। वहीं महबूब आलम मुल रूप से सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सिर्रही के रहने वाले हैं। करीब तीन वर्षों से यहां मकान बना रह रहे थे।
चारदीवारी के अंदर बना रखा है मजार : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 15 स्थित भट्ठा टोला स्थित मकान के चारों ओर करीब बीस फीट का चारदीवारी बना रखा था। चारदीवारी के अंदर महबूब आलम ने कुछ दिन पहले एक मजार को स्थापित किया था। वहां चंद दिन पहले मिलाद का भी आयोजन किया था। महबूब आलम ने बताया कि चारदीवारी निर्माण की नींव खुदाई के समय उसे शैयद जलाल अशरफ के कब्र का तख्ती मिला था जिसके बाद उसने वहां उसका मजार बनवाया।
घर के अंदर बना रखा था तहखाना : एसटीएफ की छापामारी बाद इस बात का पता चला कि चारदीवारी के अंदर बनेें घर के अंदर तहखाना का निर्माण कर रखा था। तहखाने में पंखा, बल्ब एवं बाहर हवा निकलने के लिए एक्सजास्ट फैन लगाया गया था। बताया जा रहा है कि दिन में तहखाने में हथियार बनाया जाता था। मोटर व ग्राइंडर की आवाज बाहर ना निकले इसलिए तहखाने का इस्तेमाल किया जाता था।
20 हजार में बिक्री, पांच हजार कारीगर का : छापेमारी बाद कई तत्थ सामने आने लगे, बताया जाता है कि देशी पिस्टल मैगजीन सहित बीस से पच्चीस हजार में बिक्री की जाती थी। वहीं मुंगेर से हथियार बनाने के लिए लाए गए कारीगरों को प्रत्येक पीस पर 5 हजार रूपए मजदूरी दिया जाता था। वर्तमान में दो कारीगर काम कर रहे थे एक कारीगर गुरुवार को पहुंचा था।
पड़ोसियों को पता नहीं था कि चल रहा है मिनी गण फैक्ट्री : छापेमारी के बाद आसपास के पड़ोसियों को बहुत आश्चर्य हुआ कि यहां मिनी गण फैक्ट्री चल रहा है। कई लोगों ने बताया कि हमलोग को पता नहीं था कि यहां यह सब चल रहा है। एक महिला ने बताया कि एक बार एक बच्ची बकरी लेकर चारदीवारी के अंदर चला गया था तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। डर से कोई कुछ नहीं बोला। अंदर क्या चल रहा था किसी को भनक तक नहीं थी।
हालांकि पुरे मामले पर सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि मामले का खुलासा जिले में एसपी मैडम के द्वारा शनिवार को किए जाएंगे। वहीं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें