गुरुवार, 28 सितंबर 2023

कोसी एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव, 1 अक्तूबर से 10.50 की बजाय 9.50 बजे ही पहुंच जाएगी पटना

अब लोगो को मिलेगी सुविधा, कोसी राज्यरानी लगभग एक समय में पहुंचती थी पटना, कोटा जाने वालो को भी सुविधा

कोसी बिहार टुडे, सहारा



 एक अक्टूबर से रेलवे का नया समय सारिणी लागू हो जाएगा। नई समय सारिणी मुताबिक अभी के मुकाबले एक घंटे पहले कोसी एक्सप्रेस पटना पहुंचेगी। पहले कोसी एवम राज्यरानी लगभग एक समय पटना पहुंचने से कोसी ट्रेन से यात्रा करने वालो को नही मिलता था सुविधा।  अब कोसी ट्रेन से पटना जाने वाले लोगो को कोटा के लिए ट्रेन पकड़ने में भी आसानी होगी। 


पूर्णिया कोर्ट से यह ट्रेन एक अक्टूबर से रोज मध्य रात्रि 2.05 की बजाय 40 मिनट पहले रात 1.25 बजे खुलेगी। पटना सुबह 10.50 की बजाय 9.50 बजे पहुंचेगी। पटना में दस मिनट रुकते सुबह दस बजे खुलेगी। गया दोपहर 1.40 की बजाय साढ़े 12 बजे पहुंचेगी। वहीं गोमो शाम 5 की बजाय 4 बजे पहुंचा करेगी। ट्रेन के समय में बदलाव से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के आगमन प्रस्थान समय में एक अक्टूबर से जारी होने वाली नई समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है। आभार:हिंदुस्तान

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

रात में पटना-सहरसा ट्रेन चलाने की तैयारी, सहरसा में डीआरएम ने दिया जानकारी

 कोसी से काशी तक पाटलिपुत्र ट्रेन विस्तार का भी रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

कोसी क्षेत्र के लाखो लोगो को होगा फायदा, पटना से दोपहर 3.40 कोसी एक्सप्रेस के बाद नही है कोई ट्रेन

कोसी बिहार टुडे, सहरसा



  राजधानी पटना से सहरसा तक रात में ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया है। स्वीकृति मिलते पटना से सहरसा रात की ट्रेन चलने लगेगी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को सहरसा स्टेशन के निरीक्षण बाद  ये बातें कहीं। डीआरएम ने कहा कि सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का विस्तार बनारस तक करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। सहरसा में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कन्जेशन कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है। डेमू और मेमू के रैक को रखने के लिए स्टेबलिंग लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है। लाइन नंबर 6 का विस्तार करते इंजन निकालने के लिए जगह बनाई जाएगी। मालगोदाम पास दोनों लाइन को विस्तार देकर फूल रैक मुताबिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेबलिंग लाइन निर्माण कार्य अगले साल पूरा होगा। 


कोसी से काशी तक चलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस:

सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस ट्रेन  का विस्तार बनारस तक करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड अगर ये दोनो प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो जहा रात्रि में पटना से सहरसा आने वाले यात्रियों को कठिनाई से मुक्ति मिल जाएगी, वही कोसी कमिश्नरी के लोग बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन भी आराम से कर सकेंगे। ये रेलवे का कोसी के लिए बड़ी सौगात होगी। 


अगले माह से गंगजला ढाला पर बनेगा लाइट आरओबी:  डीआरएम ने कहा कि बरसात के बाद अगले माह अक्टूबर से गंगजला रेलवे ढाला पर लाइट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा। इसका काम अगले साल के जून माह तक पूरा होगा। निर्माण एजेंसी बहाल कर दिया गया है। फारबिसगंज तक गुड्स ट्रेन चलाने को मिली अनुमति पर डीआरएम ने कहा कि नवनिर्मित ललितग्राम-फारबिसगंज रूट पर गुड्स ट्रेन चलाने के लिए अप्रूवल मिल गया है। लोड मिलते इस रूट पर गुड्स ट्रेन चलाई जाएगी।




 

नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

10 फरवरी से होगा शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद  के शर्मा चौक के निकट ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर...