अब लोगो को मिलेगी सुविधा, कोसी राज्यरानी लगभग एक समय में पहुंचती थी पटना, कोटा जाने वालो को भी सुविधा
कोसी बिहार टुडे, सहारा
एक अक्टूबर से रेलवे का नया समय सारिणी लागू हो जाएगा। नई समय सारिणी मुताबिक अभी के मुकाबले एक घंटे पहले कोसी एक्सप्रेस पटना पहुंचेगी। पहले कोसी एवम राज्यरानी लगभग एक समय पटना पहुंचने से कोसी ट्रेन से यात्रा करने वालो को नही मिलता था सुविधा। अब कोसी ट्रेन से पटना जाने वाले लोगो को कोटा के लिए ट्रेन पकड़ने में भी आसानी होगी।
पूर्णिया कोर्ट से यह ट्रेन एक अक्टूबर से रोज मध्य रात्रि 2.05 की बजाय 40 मिनट पहले रात 1.25 बजे खुलेगी। पटना सुबह 10.50 की बजाय 9.50 बजे पहुंचेगी। पटना में दस मिनट रुकते सुबह दस बजे खुलेगी। गया दोपहर 1.40 की बजाय साढ़े 12 बजे पहुंचेगी। वहीं गोमो शाम 5 की बजाय 4 बजे पहुंचा करेगी। ट्रेन के समय में बदलाव से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के आगमन प्रस्थान समय में एक अक्टूबर से जारी होने वाली नई समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है। आभार:हिंदुस्तान