मंगलवार, 14 जनवरी 2025

खाद के लिए किसान को करना पड़ता है जद्दोजहद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है खाद

 बिस्कोमान भवन में रोज लग रही है किसान की भीड़, महिला की पहुंच रही खाद लेने 

बोलता है बिहार, सहरसा


सिमरी बख्तियारपुर स्थित बिस्कोमान गोदाम पर खाद के लिए किसान की लगी भीड़

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में इस समय खाद की काफी किल्लत हो गई है। प्रतिदिन किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहा है। खाद की दुकान से खाद गायब हो गया है। जिस दुकान में कुछ खाद है भी तो वे ऊंचे दाम पर खाद किसान को बेच रहा है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में स्थित बिस्कोमान भवन में खाद लेने को किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही खाद के लिए महिला एवं पुरुष की भीड़ गोदाम में लग जाता है।  बीते कुछ दिनों से बिस्कोमान भवन में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लंबी कतारें लग रही है। जिसके कारण किसानों को काफी  परेशानियों का सामना करना पर रहा है। मंगलवार को बिस्कोमान भवन में खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी थी। महिला भी काफी संख्या में खाद लेने बिस्कोमान गोदाम पहुंच रही है। 



किसानों का कहना है कि हमलोग कई दिनों खाद लेने के लिए बिस्कोमान भवन का चक्कर लगा रहे है। बाबजूद इसके खाद नहीं मिल पा रहा है। यदि काफी जद्दोजहद करने बाद खाद मिल भी जाता है तो जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल रहा है। जिसके कारण परेशानी और भी दोगुनी हो जाती है। बिस्कोमान भवन में मौजूद किसानों ने बताया कि खाद लेने के लिए हमलोग सुबह से लाइन में रहते है। लेकिन प्रयाप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पाता है। किसानों ने बताया कि अभी गेहूं एवं  मक्का के फसल के लिए खाद जरूरी है। खासकर यूरिया की अभी बहुत ज्यादा डिमांड है। गेहूं एवं का पटवन शुरू है। वही मकई के डीएपी एवं यूरिया का मिश्रण दिया जाता है। दोनो महत्वपूर्ण खाद बाजार से गायब है। किसानों ने पदाधिकारियों से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर भाजपा नेता सह सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने प्रशासन से किसान की समस्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्धता की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि वे इस बारे में डीएम से बात करेंगे एवं किसान को प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्धता कराने की मांग करेंगे। 

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बेघर हुए महादलित के बीच अंचल के द्वारा कंबल एवं पॉलीथिन का किया वितरण

 दो दर्जन महादलित के बीच कंबल एवं पॉलीथिन सीट का किया वितरण

सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन, सीओ शुभम वर्मा, आरओ खुशबू कुमारी ने किया वितरण

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में रेलवे के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। जिसमें वर्षों से रेलवे के जमीन में रह रहे महादलित मल्लिक परिवार इस भीषण ठंड में बेघर हो गया था। सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन के प्रयास से शुक्रवार को अंचल के द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा महादलित के बीच कंबल एवं पॉलीथिन का वितरण किया।  शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने सीओ शुभम वर्मा एवं राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी से सभी बेघर हुए परिवार को कंबल और एक-एक प्लास्टिक सीट देने का आग्रह किया। जिसके  बाद सीओ और आरओ ने मल्लिक टोला पहुंचकर दो दर्जन से ज्यादा परिवार के बीच कंबल और प्लास्टिक सीट का वितरण किया।



 इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अभी दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल व प्लास्टिक सीट दिया गया है। बाकी बचे परिवार को भी जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने ने नप ईओ से तत्काल कला भवन में सभी मल्लिक परिवार को इस भीषण ठंड में जगह देने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष गुड्डू कुमार, निर्मल ठाकुर, रौशन गांधी, गुलशन कुमार, मोहन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

10 फरवरी से होगा शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद  के शर्मा चौक के निकट ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर...