शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बेघर हुए महादलित के बीच अंचल के द्वारा कंबल एवं पॉलीथिन का किया वितरण

 दो दर्जन महादलित के बीच कंबल एवं पॉलीथिन सीट का किया वितरण

सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन, सीओ शुभम वर्मा, आरओ खुशबू कुमारी ने किया वितरण

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में रेलवे के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। जिसमें वर्षों से रेलवे के जमीन में रह रहे महादलित मल्लिक परिवार इस भीषण ठंड में बेघर हो गया था। सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन के प्रयास से शुक्रवार को अंचल के द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा महादलित के बीच कंबल एवं पॉलीथिन का वितरण किया।  शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने सीओ शुभम वर्मा एवं राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी से सभी बेघर हुए परिवार को कंबल और एक-एक प्लास्टिक सीट देने का आग्रह किया। जिसके  बाद सीओ और आरओ ने मल्लिक टोला पहुंचकर दो दर्जन से ज्यादा परिवार के बीच कंबल और प्लास्टिक सीट का वितरण किया।



 इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अभी दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल व प्लास्टिक सीट दिया गया है। बाकी बचे परिवार को भी जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने ने नप ईओ से तत्काल कला भवन में सभी मल्लिक परिवार को इस भीषण ठंड में जगह देने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष गुड्डू कुमार, निर्मल ठाकुर, रौशन गांधी, गुलशन कुमार, मोहन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...