डीआरएम ने सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर में अमृत भारत योजना से निर्माण हो रहे स्टेशन का किया निरीक्षण
15 दिन बाद रेलवे पुनः चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
कोशी बिहार टुडे। सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन सुंदर एवं भव्य बनेगा। यहां एक और फूट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उक्त ओवरब्रिज के नीचे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा एवं इनमें कई तरह के दुकान होगा। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के द्वारा लगभग एक घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान अमृत भारत योजना से बन रहे स्टेशन के एक एक कार्य का निरीक्षण किया एवं साथ रहे पदाधिकारी को कई निर्देश दिया। डीआरएम ने बताया कि रेलवे के उत्तर एवं दक्षिण के जमीन पर भी निर्माण कार्य होगा। अगले वित्तीय वर्ष तक में नए भवन का कार्य पूरा हो जाएगा।
अतिक्रमण को लेकर डीआरएम श्रीवास्तव ने बताया कि 15 दिन के बाद पुनः अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ होगा। एक दो दिन के अंदर सभी को नोटिश दे दिया जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होगा। आने वाले समय में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन एक भव्य एवं सुंदर बनेगा। स्टेशन पर बन रहे टिकट काउंटर छोटा रहने पर डीआरएम ने बड़ा काउंटर बनाने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें