सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

हेडमास्टर डकार गया बच्चे के दो वर्ष की पोशाक-छात्रवृत्ति की राशि
शिक्षा विभाग के डीपीओ ने मामला को किया रफा दफा
मामला बनमा इटहरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कासिमपुर का
महेंद्र प्रसाद सहरसा


बनमा इटहरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्धालय काशिमपुर में विद्धालय में दो वितीय वर्ष में छात्रों को छात्रवृति, पोशाक, परिभ्रमण, मध्यान भोजन एवं नेपकीन की राशि छात्रों के बीच नहीं बितरण करने के बिरोध में विद्धालय के छात्र-छात्रा एवं सौ की संख्या में अविभावकों ने सोमवार को विद्धालय में पहुंचकर विद्धालय प्रधानाध्यापक के बिरोध में जमकर नारेवाजी कर जोड़दार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारीयों में विद्धालय पोशक क्षेत्र के अविभावक लौचन तांती, रामचन्द्र तांती, मो. आलम, मो. जसीम, मो. अंसार, संजय कुमार, मो.जसीम, मो. सदीक, मो. कलाम, मो. मांगन, मो. कासिम. सुलो नदाफ, मो. अफसर (वार्ड सदस्य ) छोटी तांती, बनेलाल ताती, जोगिंदर ठाकुर, धनिक तांती , मो. महमूद, मो. शकील, मो. अंसार, कईलू ताती, एवं छात्रा ,रविकांत कुमारी, रोशनी खातून, रोशन खातून, रुपम कुमारी, नगला खातून रचना कुमारी, नाजिया खातून, समर आलम, मो. दानिश, मो. आसिफ, शबनम परवीन, मो. निजाम समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह के विरोध में विद्यालय पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2014 -015 2015 -2016 में छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई छात्रवृत्ति,पोशाक, परिभ्रमण नैपकिन एवं मध्यान भोजन की राशि करीब 14,82000 की राशि वि.शि.समिति के फर्जी हस्ताक्षर एवं निशान से निकासी पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह के द्वारा कर लिया गया। बार- बार हम लोग प्रधानाध्यापक से राशि वितरण करने के संबंध में कहते रहे लेकिन राशि का वितरण नहीं किया गया । जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए लिखित आवेदन के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा  प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप को सही पाया गया।  वही  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नंदकिशोर राम के द्वारा  अवैध राशि की उगाही कर  गवन के आरोपी प्रधानाध्यापक  शिवनारायण सिंह को आरोपमुक्त कर दिया गया। 2 वर्षों की राशि को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा पदाधिकारियों के मिलीभगत से राशि का गबन कर लिया गया। जब तक यह राशि छात्रों के बीच वितरण नहीं किया जाएगा। तब तक हम लोग विद्यालय के शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। आगामी दिन विद्धालय में ताला बंदी कर बिरोघ किया जाऐगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...