बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

काउंटर पर राशनकार्ड का फार्म जमा करना, मतलब पैदल दिल्ली जाना
कुछ इसी तरह की स्थिति बनी है प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

राशनकार्ड का फार्म जमा करने को लेकर खिड़की में हुई महिला की जवर्दस्त भीड़ के बीच एक महिला बेहोश हो गयी। बेहोश महिला ख़ामोती पंचयात के ख़ामोती गांव का रहने वाली बलबीर शर्मा का पत्नी गुड़िया देवी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। व
काउंटर पर बेतहाशा भीड़, मोजूद गार्ड को महिला को लेकर परेसानी--------

वुधवार को ख़ामोती पंचयात का फार्म जमा करने की तिथि निर्धारित था। लेक़िन लाइन के वावजूद काफी संख्या में महिला काउंटर पर जमा हो गया जिन कारण अफरा-तफरी मची रही। इस महिला के भीड़ में कई पुरुष भी अपना फार्म जमा करने को लेकर जमा हो जाता था, इस वजह से कई बार झगड़ा भी हुआ। गार्ड भी बेबस था, चूंकि महिला को लाइन में लगाने में उन्हें काफी परेसानी होती थी। काउंटर पर हर हाल में महिला पुलिस की तैनाती जरूरी है। ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। प्रतिदिन इस तरह की भीड़ लगी रहती है। जिस कारण महिलाओ को एक फार्म जमा करने में पूरे दिन लग जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...