शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

एक कार्टून शराब के साथ डिलीवर ब्याय टेम्पू के साथ गिरप्तार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

एक जगह से दूसरे जगह शराब पहुचाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने टेम्पू के साथ गिरप्तार किया। गिरप्तार व्यक्ति मो जब्बार मोहनपुर का रहने वाला है। बलवाओपी प्रभारी पंचलाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेम्पू पर शराब मोहनपुर से लादकर बलवाहाट ओपी के शंकरपुर जा रहा था। पुलिस ने घेरा डाला एवं जैसे ही टेम्पू बलवाहाट चोक पर पहुचा, पुलिस ने टेम्पू सहित चालक को हिरासत में लिया। टेम्पू पर एक कार्टून में 48 बोतल 180 एमएल रॉयल स्टेज का बोतल था। गिरप्तार मो जब्बार ने कहा कि शंकरपुर में एक व्यक्ति को शराब पहुचाने जा रहा था। असली कारोबारी का तत्काल पुलिस ने खुलासा नही किया। बलवाओपी प्रभारी ने बताया कि जल्दी ही असली कारोबारी को गिरप्तार किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...