शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

एक कार्टून शराब के साथ डिलीवर ब्याय टेम्पू के साथ गिरप्तार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

एक जगह से दूसरे जगह शराब पहुचाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने टेम्पू के साथ गिरप्तार किया। गिरप्तार व्यक्ति मो जब्बार मोहनपुर का रहने वाला है। बलवाओपी प्रभारी पंचलाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेम्पू पर शराब मोहनपुर से लादकर बलवाहाट ओपी के शंकरपुर जा रहा था। पुलिस ने घेरा डाला एवं जैसे ही टेम्पू बलवाहाट चोक पर पहुचा, पुलिस ने टेम्पू सहित चालक को हिरासत में लिया। टेम्पू पर एक कार्टून में 48 बोतल 180 एमएल रॉयल स्टेज का बोतल था। गिरप्तार मो जब्बार ने कहा कि शंकरपुर में एक व्यक्ति को शराब पहुचाने जा रहा था। असली कारोबारी का तत्काल पुलिस ने खुलासा नही किया। बलवाओपी प्रभारी ने बताया कि जल्दी ही असली कारोबारी को गिरप्तार किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...