मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

मानसी से हरदी-चोघारा तक बनेगी 24 फिट चोड़ा स्टेट हाईवे की सड़क:मंत्री
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सूबे के लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के लिये कटिबद्ध है। विकास की रोशनी गली गली तक जाए बहुत सारे कार्य इस पर चल रहा है। मंत्री श्री यादव मगलवार सलखुआ-बनमा सड़क के सलखुआ प्रखंड के बाबा रघुनी स्थान से हरिनसाडी गांव जाने वाली सड़क के शिलान्यासः के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा। तटबन्ध के अंदर सभी गांवो में सड़क का निर्माण होगा। सभी गांवो में बिजली जायेगी। जिसका कार्य चल रहा है। वही कई गांव को बिजली भी मिल गया है। पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने कहा की सिमरी बख़्तियारपुर सहित कोसी में विकास की एक गाथा लिखी गयी है। मंत्री दिनेशचंद्र यादव के प्रयास का ही नतीजा है कि सुदूर गांव में भी बिजली पॉवर स्टेशन अब बन रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...