स्कूल के उद्घाटन समारोह में बच्चे ने किया मनमोहक कार्यक्रम
एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मौहा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 107 पहाड़पुर बाजार-चकला टोला के समीप रविवार को सेफाइर हाईवे स्कुल का उद्धाटन बीएनएमयू के प्रोफेसर अबुल फजल, एवं समाजसेवी मो सलमान के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मौह लिया।
इस अवसर पर उपस्थियत बच्चे एवं अभिवाबक को संबोधित करते हुए प्रो अबुल फजल ने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बदल गया है।आज अभिभावक बच्चों के बीच समय नही दे पा रहें हैं जो गलत है। अभिभावकों को चाहिये कि स्कूल के बाद हर रोज अपना बहुमुल्य समय निकाल बच्चों के बीच समय व्यतित करें तभी वह बच्चा आगे चलकर कुछ मुकाम हासिल कर सकता है।
नवउद्धाटित स्कूल के डाईरेक्टर नाजीम अनवर प्रिंसिपल दिल हसन ने बताया कि परम्पराओं से हटकर नये संदर्भो से जुड़कर अपने क्षेत्र के अनुभवि की एक मजबूत टीम इस विद्यालय में शिक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होनें ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने हरेक कक्षा से तीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी।
विदयालय का प्राचार्य दिल हसन ने आये आगुन्तक का स्वागत किया।इस मोके पर विदयालय के डायरेक्टर मो नजीम अनवर, मो तनवीर आलम, मिन्हाज आलम, अनिल कुमार वर्मा, कुमोद देवी, सीमा वर्मा सिहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।
एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मौहा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 107 पहाड़पुर बाजार-चकला टोला के समीप रविवार को सेफाइर हाईवे स्कुल का उद्धाटन बीएनएमयू के प्रोफेसर अबुल फजल, एवं समाजसेवी मो सलमान के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मौह लिया।
इस अवसर पर उपस्थियत बच्चे एवं अभिवाबक को संबोधित करते हुए प्रो अबुल फजल ने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बदल गया है।आज अभिभावक बच्चों के बीच समय नही दे पा रहें हैं जो गलत है। अभिभावकों को चाहिये कि स्कूल के बाद हर रोज अपना बहुमुल्य समय निकाल बच्चों के बीच समय व्यतित करें तभी वह बच्चा आगे चलकर कुछ मुकाम हासिल कर सकता है।
नवउद्धाटित स्कूल के डाईरेक्टर नाजीम अनवर प्रिंसिपल दिल हसन ने बताया कि परम्पराओं से हटकर नये संदर्भो से जुड़कर अपने क्षेत्र के अनुभवि की एक मजबूत टीम इस विद्यालय में शिक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होनें ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने हरेक कक्षा से तीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी।
विदयालय का प्राचार्य दिल हसन ने आये आगुन्तक का स्वागत किया।इस मोके पर विदयालय के डायरेक्टर मो नजीम अनवर, मो तनवीर आलम, मिन्हाज आलम, अनिल कुमार वर्मा, कुमोद देवी, सीमा वर्मा सिहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें