शनिवार, 17 मार्च 2018


गंदगी देख भड़क गये डीआरएम, स्टेशन अधीक्षक को तुरंत दिया हटाने का निर्देश
सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन पर गंदगी चिढ़ाता है मुह
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा - मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर शनिवार सुबह समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आर के जैन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी पर खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्टेशन द्वार के बाहर पड़ी कूड़े की ढेर पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास की जमकर क्लास लगाई और कार्यवाई करने की बात कही। रेल परिसर में व्याप्त गंदगी देख डीआरएम गुस्सा हो गया एवं तुरंत ही साथ चल रहे अधिकारी को निर्देश दिया कि सिमरी बख़्तियारपुर के स्टेशन अधीक्षक को हटाकर दूसरा को पदास्थापित करे। इस दौरान उन्होंने उर्दू में सिमरी बख्तियारपुर लिखे साईन बोर्ड पर गंदगी देख बिफर गये और जल्द - से - जल्द साफ करवाने का आदेश दिया। इनके अलावे परिसर में निर्माधीन पे-शोचालय का कार्य पूरा कर सौपने का निर्देश दिया। लगभग आधा घंटा रुके डीआरएम ने कई कार्यो का निरीक्षण किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...