रविवार, 18 मार्च 2018

एक तरफ पुलिस तो दूसरे तरफ अपराधी करते है परेसान
जिला व्यपार संघ की बैठक में पीड़ित व्यवसायी ने उठाया मुद्दा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय के पीछे काली मंदिर में अनुमंडल सहित सोनबरसा राज के जिला व्यपार संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुणाल गौरव उर्फ विकास गुप्ता ने किया। बैठक में चर्चा हुआ कि आज के व्यवसायी को काफी परेसानी हो रही है। व्यवसायी ने मांग उठायी की व्यपारी अपना सामान जो दूसरे राज्य या अन्य जगह अपना सामान ट्रांसपोर्ट में देकर बाहर भेजता है तो ड्राइवर माल को कही दूसरे जगह बेच कर व्यवसायी को जल्दी रुपए नही देता है या कम में ही बेचकर व्यवसायी को परेसान करता है। इसके साथ व्यबसायी कि गाड़ी को प्रशासन एवं अपराधी दोनो परेसान करता है। जिन कारण अब कारोबार करना मुश्किल हो गया है। बैठक में सभी व्यपारी ने एक बात पर जोड़ दिया कि व्यबसायी जो भी अपना सामान ट्रांसपोर्ट में देता है एवं इसमे कही किसी तरह से व्यापारी का सामान कम दाम में बेचता है या कही दूसरी जगह बेच देता है तो इसका पूरा जीम्मेदारी ट्रांसपोर्ट का होगा। इस समान की जबावदेही ट्रांसपोर्टर ले। बैठक में व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर में आपसी तालमेल को लेकर विशेष जोड़ दिया। जिला उपाध्यक्ष अर्जुन चोधरी एवं प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि कोसी की व्यपारी को अपना व्यपार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। व्यबसायी दोहरी शोषण का शिकार हो रहा है। अपराधी एवं प्रशासन दोनो व्यापारी को परेसान करता है। राजीव रंजन साह ने बताया कि अब हरेक महीने व्यपार संघ का बैठक होगा, जिसमे व्यपारियो की समस्या पर चर्चा होगा। बैठक में बिरेन्द्र कुमार भगत, प्रेमकुमार भगत, धनिकलाल पोद्दार, सलमान अहमद, भवेश भारती, जयनारायण साह, रामनाथ चोधरी, संजय कुमार गुप्ता, शंकर भगत, अरुण कुमार, परमेस तिवारी, रविन्द्र कुमार सिन्हा, रमेश ठाकुर, मनोज कुमार रजक, रामकुमार केडिया, रंजन सिंह, प्रमोद, सुरेंद्र ठाकुर, शशि कुमार सिंह, रंजीत कुमार झा, संजय कुमार विश्वास, दिनेश साह, वकील गुप्ता, मुन्ना साह, दिनेश भगत, पप्पू भगत, शौकत अली, अरुण कुमार साह, मिंटू कुमार, संजय कुमार शर्मा सहित कई उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...