गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

सोच समझ कर करे फेसबुक पर कॉमेंट, नही तो पर जायेगा महंगा

पुलिस ने किया कमेंट करने वाले युवक पर करवाई

महेन्द्र प्रसाद सहरसा


फेसबुक पर एक समुदाय के महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर लोग भड़क गए एवं लोगो ने वुधवार की संध्या रानीहाट एनएच 107 को संध्या लगभग साढ़े 7 बजे सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक राजा ऋषिदेव को गिरप्तार करने की मांग करने लगा। जाम की सूचना पर डीएसपी अजय नारायण यादव, पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सहित पुलिसबल स्थल पर पहुचे एवं लोगो को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया। हालांकि जाम में लगे लोगो को समाजसेवी मो हस्सान, मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज, नगर पंचयात अध्यक्षा पति मो मोजाहिद, मो मिन्हाज, सैयद हेलाल अशरफ, मन्नान असरफ  सहित कई बुद्धिजीवी ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया।

 पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ करवाई करने का भरोसा दिया। 
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानीहाट भट्टा टोला निवासी राजा ऋषिदेव के खिलाफ बख़्तियारपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामला मो असफाक ने  दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि युवक फरार है। लेकिन बहुत जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...