शनिवार, 7 अप्रैल 2018

बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन हो, नही तो 10 अप्रेल को करेंगे चक्का जाम
कई महीने से बंद है बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन, दैनिक यात्री हुए उग्र
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

फोटो---सांकेतिक फोटो
बरौनी से सहरसा के बीच चलने वाली 15276 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन करने की मांग दैनिक यात्रियो ने किया है। डीआरएम, जीएम को भेजे आवेदन में इन दैनिक यात्री ने कहा है कि पहले ये गाड़ी सुबह में चलती थी तो आल लोगो को काफी लाभ मिलता है। छात्र, दैनिक मजदूर, वकील सहित चार दर्जन से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर लोगो की समस्या का समाधान करने की मांग किया है। आवेदन देने में वकील श्यांसुन्दर यादव, नवीन कुमार, भास्कर कुमार, अरुण कुमार संजीत कुमार, मो रब्बान, मो मुमताज सिहित कई दर्जन लोगों ने आवेदन में कहा है कि सुबह 10 बजे से पहले मानसी से सहरसा जाने के लिये कोई गाड़ी नही है। सुबह में सहरसा जाने वाली 55565 समस्तीपुर-सहरसा गाड़ी सुबह 10 बजे से पहले सिमरी बख़्तियारपुर नही पहुचती है। जिन कारण बहुत से न्यायालय, स्कूल, कोचिंग पढ़ने वाले छात्र-छात्रा सहित दैनिक मजदूर को काफी संख्या में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके साथ इन यात्रियो ने मांग किया है कि 55559 सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को सहरसा से खुलने के समय साढ़े 4 बजे किया जाये। इन लोगो को स्टेशन अधीक्षक को आवेदन देकर कहा है को अगर 10 अप्रेल तक परिचालन शुरू नही होने पर रेल चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...