शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018


हत्याकांड के बाद वैश्य समाज ने किया जिला प्रशासन से आर-पार लड़ाई का घोषणा
आये दिन वैश्य को टारगेट कर किया जा रहा है हत्या:नरेश साह
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

सहरसा जिला के सौर प्रखंड के खुजरी पंचायत के सपहा गांव निवासी संजय साह जी का बीते  गोली मारकर हत्या के बाद वैश्य समाज मे उबाल आ गया है। बेटे को ट्रेन पकड़ाकर पुनः गांव लोटने के क्रम मे घात लगाए अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या होने पर आज बिहार तैलिक साहू सभा के वरिष्ठ प्रदेश नेता व तैलिक साहू समाज के 15 अप्रैल को होने वाले राज्यस्तारीय चुनाव मे बिहार प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार व पूर्व एनडीए प्रत्याशी नरेश साह जी पटना से सहरसा पूहंचकर मृतक संजय साह के घर जाकर मातमपुर्सी किया साथ ही  परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा पीड़ित परिवार के दुख में हरसंभव सहयोग करने के साथ  मृतक के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना मे डीजीपी से मिलने का काम संगठन के द्वारा करने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि बीते कई माह से सहरसा सहित बिहार के अन्य जिलों मे पुलिस प्रशासन के सुस्ती के कारण आपराधिक वरदात मे बढोतोरी हुई है जो कि चिंताजनक है ।संगठन आने वाले दिनों जिला से लेकर राजधानी तक बढ़ रहे आपराधिक वरदात व पुलिस निष्क्रियता के विरोध मे जोरदार अंदोलन करने का काम करेगी ।
नरेश साह के साथ बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार व वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर रंजहस,पूर्व विधायक श्री गुजेश्वर साह,  तैलिक साहू सभा के सहरसा जिला संयोजक देवेन्द्र कुमार देव,युवा प्रदेश सचिव राजीव रंजन साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यनारायण साह, पंकज कुमार, शंशाक सुमन , रंजीत बब्लू , रमण साह , रंजीत साह , मनोज साह , रामनाथ साह, लालबहादुर साह आदि ने दाह संस्कार मे शामिल हो पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया साथ इस बढते आपराधिक वरदात के खिलाफ जोरदार ढंग से अंदोलन करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...