पूर्व विधयाक भूषण प्रसाद गुप्ता की मनी 43वां पुण्यतिथि
पूर्व विधयाक विजय गुप्ता ने चित्र पर माल्यार्पण कर दिया श्रद्धांजलि
कोशी बिहार टुडे
पूर्व विधायक व सहरसा-सुपौल-मधेपुरा के सयुंक्त जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के 43वाँ पुण्यतिथि समारोह आज सहरसा शहर के शंकर चौक मंदिर प्रांगण में वैश्य समाज सहरसा के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि दिया गया।
इस पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन प्रसाद साह ने किया।
इस पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री विजय गुप्ता ने स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के अथक प्रयास से ही एक अप्रैल 1954 को उस समय के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू से सहरसा जिला बनवाने का काम किया था।
जबकि उस समय के कानून मंत्री शिवनंदन मंडल जी पहले मधेपुरा को जिला बनवाने चाहते थे ।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व : भूषण प्रसाद गुप्ता जी ने सन 1954-1958 तक सहरसा जिला को सजाने का काम किया था।
जब पुरे बिहार में मात्र 17 जिला परिषद अध्यक्ष हुआ करता था तो उस समय सन 1949 मे वे पहली एवं प्रथम अध्यक्ष सहरसा जिला परिषद बने । रासलोपा के जिलाध्यक्ष चंदन बगाची ने कहा कि
सन 1942 -1944 के गांधी जी के अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भागलपुर के सेंट्रल जेल में कई महीनों तक अग्रेंजो को प्रताड़ना झेलने का काम भूषण प्रसाद गुप्ता जी ने किया था ।
सन 1956 ई मे सहरसा काॅलेज के संस्थापक सचिव के रूप में कार्य करते हुए सहरसा काॅलेज की स्थापना व बनवाने मे अपना अहम भूमिका निभाने का काम किया।
सन 1969 मे सुपौल जिला के किशनपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने के साथ 1972 ई मे भारत सरकार के विदेश व्यापार मंत्रालय के सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप मे कार्य कर कोशी क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम भूषण बाबू ने किया था ।
वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह ने कहा कि वैश्य समाज से आने वाले कोशी क्षेत्र के इन महानविभूति को सहरसा जिला आज भूलने लगा है ।
आजादी एवं जिला स्थापना के बाद बीच के कई दशको से सहरसा जिला विकास के मामले मे दिन -प्रतिदिन पिछड़ते जा रहा है ।जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैयो के कारण सहरसा को मूलभूत सुविधाओं ( ओवरब्रिज, एम्स अस्पताल, पवारग्रीड के साथ उच्च शिक्षा) से वंचित रखा जा रहा है।
वैश्य समाज के सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के बाद न जाने कितने जिला परिषद के अध्यक्ष बने और हटे लेकिन आज तक किसी ने भी अपने प्रथम अध्यक्ष का अदमकद प्रतिमा जिला परिषद के प्रांगण में लगे सोचने का काम अभी तक नही किया है ।
जब जिला का स्थापना दिवस एक अप्रैल को मनाया जाता है तो राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन भी स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता को याद करना मनुसाबि नही समझता है ।
इस पुण्यतिथि समारोह का संचालन सह संयोजक बंजरग गुप्ता ने किया ।
इस पुण्यतिथि समारोह में वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, घनश्याम चौधरी, राजद नेता शिवशंकर विक्रांत, पूर्व पार्षद सबुरी साह, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह , विजय गुप्ता, नीरज राम , रंजीत बब्लू, सुरेन्द्र साह , व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता, शक्ति गुप्ता, सुनील सूर्या, मनोज मिलन, शशि सोनी , नवीन ठाकुर, सत्यनारायण साह , वालेश्वर भगत, दीपक फोटो , कृष्ण मोहन चौधरी, सुभाष भगत, अजय पौदार, अभिनंदन साह , संतोष गुप्ता , कैलाश साह, सुभाष साह, संजय साह मुन्ना भगत , रंजीत चौधरी , आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधयाक विजय गुप्ता ने चित्र पर माल्यार्पण कर दिया श्रद्धांजलि
कोशी बिहार टुडे
पूर्व विधायक व सहरसा-सुपौल-मधेपुरा के सयुंक्त जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के 43वाँ पुण्यतिथि समारोह आज सहरसा शहर के शंकर चौक मंदिर प्रांगण में वैश्य समाज सहरसा के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि दिया गया।
इस पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन प्रसाद साह ने किया।
इस पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री विजय गुप्ता ने स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के अथक प्रयास से ही एक अप्रैल 1954 को उस समय के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू से सहरसा जिला बनवाने का काम किया था।
जबकि उस समय के कानून मंत्री शिवनंदन मंडल जी पहले मधेपुरा को जिला बनवाने चाहते थे ।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व : भूषण प्रसाद गुप्ता जी ने सन 1954-1958 तक सहरसा जिला को सजाने का काम किया था।
जब पुरे बिहार में मात्र 17 जिला परिषद अध्यक्ष हुआ करता था तो उस समय सन 1949 मे वे पहली एवं प्रथम अध्यक्ष सहरसा जिला परिषद बने । रासलोपा के जिलाध्यक्ष चंदन बगाची ने कहा कि
सन 1942 -1944 के गांधी जी के अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भागलपुर के सेंट्रल जेल में कई महीनों तक अग्रेंजो को प्रताड़ना झेलने का काम भूषण प्रसाद गुप्ता जी ने किया था ।
सन 1956 ई मे सहरसा काॅलेज के संस्थापक सचिव के रूप में कार्य करते हुए सहरसा काॅलेज की स्थापना व बनवाने मे अपना अहम भूमिका निभाने का काम किया।
सन 1969 मे सुपौल जिला के किशनपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने के साथ 1972 ई मे भारत सरकार के विदेश व्यापार मंत्रालय के सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप मे कार्य कर कोशी क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम भूषण बाबू ने किया था ।
वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह ने कहा कि वैश्य समाज से आने वाले कोशी क्षेत्र के इन महानविभूति को सहरसा जिला आज भूलने लगा है ।
आजादी एवं जिला स्थापना के बाद बीच के कई दशको से सहरसा जिला विकास के मामले मे दिन -प्रतिदिन पिछड़ते जा रहा है ।जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैयो के कारण सहरसा को मूलभूत सुविधाओं ( ओवरब्रिज, एम्स अस्पताल, पवारग्रीड के साथ उच्च शिक्षा) से वंचित रखा जा रहा है।
वैश्य समाज के सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता जी के बाद न जाने कितने जिला परिषद के अध्यक्ष बने और हटे लेकिन आज तक किसी ने भी अपने प्रथम अध्यक्ष का अदमकद प्रतिमा जिला परिषद के प्रांगण में लगे सोचने का काम अभी तक नही किया है ।
जब जिला का स्थापना दिवस एक अप्रैल को मनाया जाता है तो राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन भी स्व: भूषण प्रसाद गुप्ता को याद करना मनुसाबि नही समझता है ।
इस पुण्यतिथि समारोह का संचालन सह संयोजक बंजरग गुप्ता ने किया ।
इस पुण्यतिथि समारोह में वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, घनश्याम चौधरी, राजद नेता शिवशंकर विक्रांत, पूर्व पार्षद सबुरी साह, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह , विजय गुप्ता, नीरज राम , रंजीत बब्लू, सुरेन्द्र साह , व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता, शक्ति गुप्ता, सुनील सूर्या, मनोज मिलन, शशि सोनी , नवीन ठाकुर, सत्यनारायण साह , वालेश्वर भगत, दीपक फोटो , कृष्ण मोहन चौधरी, सुभाष भगत, अजय पौदार, अभिनंदन साह , संतोष गुप्ता , कैलाश साह, सुभाष साह, संजय साह मुन्ना भगत , रंजीत चौधरी , आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें