रामधुनी यज्ञ देख कर लौट रहा था बच्चा, बेहरहमी से काट दिया गला
कनारिया ओपी के रामनगर नया टोला के पास दिया घटना को अंजाम
मृतक खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के प्रा० वि० मौहरा-घाट के वर्ग चार का है छात्र
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के महावीर मंदिर रामनगर (आगर) के समीप बुधवार रात एक 10 वर्षीय बालक कुमा कुमार (पिता-कैलाश चौधरी) की गला रेत हत्या कर दिया गया है। सुबह एक झोपड़ी में बालक का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गया। मृतक बालक रामधुनी यज्ञ देख लौट रहा था घर। मृतक बालक अलौली थाना क्षेत्र के मौहरा-घाट तिरासी का है रहने वाला है। मौहरा-घाट व बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक बालक प्राथमिक विद्यालय मौहरा-घाट तिरासी के वर्ग चार का छात्र है।
हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हुआ है पुलिस जांच चल रही है। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की हत्यारा कोई भी हो जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा।
कनारिया ओपी के रामनगर नया टोला के पास दिया घटना को अंजाम
मृतक खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के प्रा० वि० मौहरा-घाट के वर्ग चार का है छात्र
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के महावीर मंदिर रामनगर (आगर) के समीप बुधवार रात एक 10 वर्षीय बालक कुमा कुमार (पिता-कैलाश चौधरी) की गला रेत हत्या कर दिया गया है। सुबह एक झोपड़ी में बालक का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गया। मृतक बालक रामधुनी यज्ञ देख लौट रहा था घर। मृतक बालक अलौली थाना क्षेत्र के मौहरा-घाट तिरासी का है रहने वाला है। मौहरा-घाट व बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक बालक प्राथमिक विद्यालय मौहरा-घाट तिरासी के वर्ग चार का छात्र है।
हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हुआ है पुलिस जांच चल रही है। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की हत्यारा कोई भी हो जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें