एचएम के खिलाफ उग्र हुए ग्रामीण
एचएम के खिलाफ करवाई को लेकर स्कूल में किया प्रदर्शन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
कोसी तटबन्ध के अंदर कथदुमर पंचयात के एनपीएस मुरलादिह स्कूल में ग्रामीणों में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तो कभी भी विद्यालय समय पर संचालित नही होता है। बच्चे की उपस्थिति से 5 गुना ज्यादा हाजिरी बनाकर राशि का गोलमाल किया जाता है। पंचयात के उपमुखिया निशा देवी, दिनेश यादव, जितेंद्र यादव, फेकन शर्मा, सत्तो चोधरी, मो गफूर, हीरा यादव आदि ग्रामीण ने बताया कि विद्यालय मद की राशि आया, लेकिन एचएम कुमारी अनुपम के द्वारा स्कूल भवन नही बनाया गया। जिन कारण आज भी मुरलाडीह स्कूल के बच्चे झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि विदयालय के एचएम मनमानी करते है। कभी भी 10 से ज्यादा बच्चे विद्यालय नही पहुचते है। लेकिन बराबर 100 से ज्यादा बच्चे की फर्जी हाजिरी बनाता है।
विद्यालय के एचएम कुमारी अनुपम ने बताई की कुछ ग्रामीण गलत मंशा से विदयालय का पठन-पाठन को बाधित करना चाहता है। इनके साथ ही उनका कुछ डिमांड है जो हम पूरा नही कर सकते है। विदयालय नियमित रूप से संचालित होता है। सारे आरोप गलत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें