शुक्रवार, 11 मई 2018

एम्स सहरसा में बने, कोसी के नेता इस कार्य को सफल बनायें
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


प्रखंड अंतर्गत माहखड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम के आवास पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता रितेश रंजन, पैक्स अध्यक्ष रणजीत यादव, समाजसेवी मो ए रहमान एवं हाजी रुस्तम अली ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर एम्स मुद्दे पर अपनी बात रखी । मोहम्मद फिरोज आलम ने कहा कि पावर ग्रिड जैसी महत्वपूर्ण योजना के लिए पूर्व में ही माहखड़ पंचायत के हुसैन चक में लगभग 35 एकड़ जमीन की सहमती पत्र किसानों द्वारा पावर ग्रिड के लिए उपलब्ध करा दी गई है। परंतु अब तक बात आगे ना बढ़ पाना चिंताजनक है।  पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि पावर ग्रिड के लिए माहखड़ में जमीन उपलब्ध होने के बावजूद राजनीतिक साजिश के तहत एम्स के लिए उपलब्ध जमीन के साथ छेड़छाड़ कर एम्स की संभावना को समाप्त कर कोसी के इस पिछड़े इलाके के लोगो के साथ धोखा किया जा रहा है। सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय है। सहरसा में एम्स के निर्माण हो जाता है तो कोसी सिहित सीमांचल के 8 से 10 जिला के लोगो को लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...