बुधवार, 30 मई 2018

सिमरी बख्तियारपुर में गरीबो के लिये खुलेगा सस्ता होटल
 50 बेड का खुलेगा आश्रय स्थल नगर विकास विभाग ने दिया स्वीकृति
51 लाख 368 रुपये का दिया प्रशासनिक स्वीकृति
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर में 51 लाख की लागत से आश्रय स्थल बनेगा। 8स आश्रय स्थल में गरीबो को सस्ते दाम पर खाना एवं रहने की व्यवस्था होगा। डे-नुल्म योजना के अंतर्गत आश्रयहीन शहरी व्यक्तियों के लिये ये योजना लाया गया है। आश्रयस्थल के लिये नगर विकास विभाग के द्वारा 25 लाख रुपए बिमुक्त कर दिया है।दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गरीबो को सस्ता खाना एवं रहने का व्यव्यस्था रहेगा। इसका संचालन जीविका के माध्यम से किया जायेगा। इन आश्रयस्थल सीसीटीवी कैमरा से लेश रहेगा।  पूरे बिहार में पांच स्थानों पर ये आश्रयस्थल खुलेगा जिनमे सहरसा जिले में दो स्थान सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के अलावे मधुबनी, पीरो एवं मनेर में खुल रहा है।

बैठक में दिया जानकारी---
वुधवार को नगर पंचयात कार्यालय में नगर अध्यक्षा रौशन आरा की अध्यक्षता  में आयोजित बैठक में एवं  नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार  ने कई जानकारी दिया। इस बैठक में नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार एवं वार्ड पार्षद की मौजूदगी में कई योजना का जानकारी दिया गया। राजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचयात में 21 स्वयं सहायता समूह का गठन कर खाता खुलवा दिया गया है। जल्दी ही इनके खातों में 10 हजार रुपए की राशि दिया जायेगा। समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे एवं सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है एवं जल्दी ही इसे बेन्डिंग जॉन में बसाने का प्रयास किया जा रहा है।
बेरोजगार को देगी प्रशिक्षण---
नगर पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक पास बेरोजगार युवक एवं युवती को रोजगार के लिये सरकार आवासीय प्रशिक्षण मुप्त देगी। तीन ट्रेड में प्लास्टिक, होटल मैनेजमेंट सहित तीन ट्रेंड का प्रशिक्षण देगा। युवतियां को सिलाई-कटाई सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में युवक-युवतियां को रहने, खाने का व्यव्यस्था मुप्त रहेगा एवं प्रशिक्षण के बाद उनको प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र में नोकरी दिलाया जायेगा। बैठक में वार्ड पार्षद मो शकील आलम, लालो देवी, नरेश निराला,  मो मोजाहिद, शिवचंद यादव, गणेश मिस्त्री, सहित कई पार्षद मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...