मंगलवार, 29 मई 2018

बच्चे को योगाभ्यास कराया गया, दिया कई जानकारी
नगर पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में योग शिविर का हुआ उद्घाटन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


नगर पंचायत के तारा प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रचारक मिथलेश कुमार आर्य ने इन बच्चों को योग के बारे में जानकारी दिया। इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। योग प्रचारक श्री आर्य ने बच्चे को बिभिन्न तरह के योग की जानकारी दिया। एवं बच्चे को बिभिन्न योग कराकर इस तरह के योग बराबर करने का निर्देश दिया। इस मोके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष नीलम भगत, डॉ सुरेश यादव, जगदीश चोधरी, ललन भगत, रामशरण बढ़ई, अवदेश कुमार, मनोज जी चेतन यादव, भूमेशरी, रामेश्वर पंडित, उत्तमलाल यादव के अलावे स्कूल के सभी शिक्षक मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...