शनिवार, 26 मई 2018

निजी विद्यालय के फीस सहित अन्य मनमानी पर लगेगी रोक, केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


बिहार के निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन के किताबों पर मची लूट जगजाहिर है। किताब एवं पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूल शोषण करते है।  हर वर्ष मुनाफा को लेकर  स्कूल प्रबंधन किताबें बदलता रहता है। और हर वर्ष बच्चों को महंगी महंगी किताबें उपलब्ध करवा कर अभिभावकों के पसीने छूट जाते हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष स भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिला इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन ने केंद्रीय मंत्री से काफी देर तक वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर बातचीत की और प्राइवेट स्कूलों की लूट की बातों को मंत्री के सामने रखा। भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि देश के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल आर्थिक दोहन का काम कर रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों को छोड़कर प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब चलाया जाता है।  हर वर्ष किताब को बदल देना स्कूल का धंधा बन चुका है। स्कूल प्रबंधन पढ़ाई के बजाय किताब ड्रैस जूता आदि को व्यवसाय का रूप लेता जा रहा है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और कहा कि एनडीए की सरकार आम लोगों की सरकार है, और हम इस पर गहनता से विचार विमर्श करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद शाह भाजपा नेता प्रवीण आनंद रालोसपा के जिला अध्यक्ष चंदन बागची सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...